डीएनए हिन्दी: दिल्ली से सटे नोएडा से एक डरावनी खबर सामने आ रही है. सेक्टर 37 के एक पब्लिक स्कूल में 4 साल की मासूम से डिजिटल रेप (Digital Rape) का मामला सामने आया है. बच्ची का मां की शिकायत पर सेक्टर 39 थाने ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बच्ची की मां ने आरोप लगाया है कि 7 सितंबर को स्कूल के बाथरूम में एक अनजान शख्स ने उनकी बेटी के साथ डिजिटल रेप किया है. उनका आरोप है कि बच्ची ने स्कूल से आकर उनको सारी बातें बताईं. इसी के बाद बच्ची की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. नोएडा पुलिस ने इसकी जांच के लिए 4 टीमें बनाई हैं.
नोएडा के एसीपी ने रजनीश वर्मा ने बताया कि हमने स्कूल की 7 और 8 सितंबर की सीसीटीवी फुटेज खंगाली है. अभी हमारी जांच चल रही है. जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, साफ-साफ कुछ नहीं कहा जा सकता है.
यह भी पढ़ें, गुजरात में 5 युवकों ने प्रेमी को बंधक बनाकर उसके सामने ही प्रेमिका से किया गैंगरेप
क्या है डिजिटल रेप?
डिजिटल रेप का यह मतलब नहीं कि ऑनलाइन या तकनीक की मदद से किसी का रेप किया जाए. यहां डिजिटल डिजिट से बना है. अंग्रेजी में डिजिट का मतलब अंगुली, अंगूठा, पैर की अंगुली को भी कहा जाता है. यानी अगर इन अंगों के सहारे किसी का यौन शोषण हो तो उसे डिजिटल रेप कहते हैं.
दुनिया के कई देशों में डिजिटल रेप के खिलाफ पहले से कानून थे. भारत में इसे 2013 में लागू किया गया है. दिल्ली में निर्भया रेप केस के बाद जो कानून में बदलाव किए गए थे उसमें यह शामिल हुआ था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नोएडा में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना, 4 साल की मासूम से डिजिटल रेप!