डीएनए हिंदी: केंद्र और दिल्ली सरकार की तमाम कोशिशें नाकाफी साबित हुईं. सजा, फाइन और कानून का डर काम नहीं आया. तमाम सख्ती के बावजूद दिल्ली वालों ने जमकर आतिशबाजी (Firecrackers) की. शाम 6 बजे से ही पूरी दिल्ली में पटाखों की आवाज सुनाई देने लगी. करीब 10 बजे तक दिल्ली के आसमान में सिर्फ धुआं-धुआं दिख रहा था.

दिल्ली में बैन के बावजूद शाम 6 बजे से ही आतिशबाजी शुरू हो गई. दिल्ली के हर कोने से पटाखे फोड़ने की आवाज सुनी जाने लगीं. कानफोड़ू पटाखों की आवाज भी खूब आ रही थी, वहीं आसमान रॉकेट से गुलजार नजर आ रहा था. दिवाली के मौके पर दिल्ली के कई इलाकों से आग लगने की भी खबरें आईं.

ध्यान रहे कि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पिछले हफ्ते कहा था कि दिवाली पर पटाखे फोड़ने पर 6 महीने तक की जेल की सजा और 200 रुपये का जुर्माना लग सकता है. दिल्ली सरकार ने आतिशबाजी को रोकने के लिए 408 टीमें गठित की थीं, लेकिन इसका असर देखने को नहीं मिला. दिवाली की पूरी रात दिल्ली में धमाके होते रहे. 

यह भी पढ़ें, पीएम मोदी बोले, दीवाली का अर्थ है आतंक के अंत का उत्सव

दिवाली के दिन सजा और जुर्माने के डर से लोग बेफिक्र नजर आ रह थे. ध्यान रहे कि दिवाली पर पटाखे छोड़ने की अपनी परंपरा बेहद पुरानी है. लेकिन, पिछले कुछ सालों में बढ़ते प्रदूषण की वजह से दिल्ली में दिवाली पर आतिशबाजी पर बैन है. 

सिर्फ दिल्ली ही नहीं, दिल्ली से सटे एनसीआर के सभी शहरों का यही हाल था. गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद के लोगों ने भी जमकर पटाखे छोड़े.

गौरतलब है कि दिल्ली में पहले प्रतिकूल मौसम की वजह से दिवाली से एक दिन पहले ही हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है. आतिशबाजी को देखते हुए यह आशंका जताई जा रही है कि दिवाली के अगले दिन हवा की क्वालिटी गंभीर स्तर पर पहुंच सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Despite ban Firecrackers Burst in Delhi On Diwali
Short Title
दिवाली पर नहीं माने दिल्ली वाले, कानून को दिखाया 'ठेंगा', जमकर फोड़े पटाखे
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
delhi ki diwali
Caption

दिल्ली की दिवाली

Date updated
Date published
Home Title

दिवाली पर नहीं माने दिल्ली वाले, कानून को दिखाया 'ठेंगा', जमकर फोड़े पटाखे