डीएनए हिंदी: शराब घोटाले (Liquor Scam) के आरोपों से घिरे दिल्ली (Delhi) के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) अब एक नए विवाद में फंस सकते हैं. दिल्ली के उप-राज्यपाल सचिवालय से जारी किए गए दिशा-निर्देश के मुताबिक पिछले 5 साल में दिल्ली सरकार (Delhi Government) के तहत आने वाले किसी भी विश्वविद्यालय का ऑडिट नहीं किया गया. नियमों के मुताबिक हर साल ऑडिट होना चाहिए. 

उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग मनीष सिसोदिया के पास है और वो ही इस विभाग के मंत्री भी हैं. उप-राज्यपाल सचिवालय से 30 अगस्त को जारी हुए नोट में दिल्ली फॉर्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (DPSRU) के कुलपति से ऑडिट ना कराने के लिए 15 दिनों के अंदर जवाब देने को कहा गया है. 

'केजरीवाल के शिक्षा मॉडल में भी हुआ भ्रष्टाचार, 6,133 की जगह बनाए 4,027 क्लास रूम', BJP का आरोप

साथ ही उन्हें इस देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की डिटेल देने के लिए भी कहा गया है. साल 2015-16 से 2021 तक के बीच DPSRU के खातों का ऑडिट नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) से नहीं कराया गया है. मई 2019 में तत्कालीन उप-राज्यपाल ने DPSRU के खातों की जांच CAG से कराने का आदेश दिया था लेकिन इसकी जांच अभी तक नहीं हो पाई है. 

Delhi Liquor Policy Case: मनीष सिसोदिया के लॉकर की हो रही तलाशी, CBI टीम PNB बैंक पहुंची

जांच में देरी के लिए बदले सेक्शन 

सूत्रों के मुताबिक खातों की जांच में देरी करने के लिए DPSRU की तरफ से यूनिवर्सिटी एक्ट के सेक्शन 27 और कैग एक्ट (1971) के सेक्शन 20 के तहत प्रावधान भेजा गया जब्कि जांच का ये प्रावधान कैग एक्ट के सेक्शन 19(3) के तहत भेजा जाना चाहिए था. 

कैग ने दिल्ली सरकार के अधीन आने वाली चार और यूनिवर्सिटी के खातों की जांच के लिए कहा था. इन विश्वविद्यालयों में इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेकनोलॉजी (IIIT-Delhi), इंदिरा गांधी दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय (महिलाओं) (IGDTUW), दिल्ली टेकनोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) और नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेकनोलॉजी शामिल हैं. 

फाइल पर नहीं किए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने साइन 

कैग की इस सलाह के बाद अगस्त 2022 में दिल्ली सरकार की ओर से विश्वविद्यालयों के खातों की जांच की फाइल उप-राज्यपाल सचिवालय भेजी गई. इस फाइल पर भी दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने साइन नहीं किए थे. इससे पहले भी उप-राज्यपाल सचिवालय केजरीवाल पर जिम्मेदारी से बचने के लिए फाइलों पर साइन न करने की बात कह चुका है.

Delhi Liquor Policy Case: मनीष सिसोदिया के लॉकर की हो रही तलाशी, CBI टीम PNB बैंक पहुंची

कैग ऑडिट में सामने आएगा घोटाला ?

उप-राज्यपाल सचिवालय के सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल सरकार विश्वविद्यालयों का ऑडिट कराने से इस वजह से परहेज कर रही है क्योंकि पिछले पांच साल में दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले विश्वविद्यालयों में वित्तीय अनियमितताएं हुई हैं जिसकी वजह से दिल्ली सरकार ऑडिट नहीं करा रही है. इस आदेश के बाद एक बार फिर केजरीवाल सरकार और उप-राज्यपाल सचिवालय आमने होंगे . 

पहले से ही दोनों तरफ से एक दूसरे पर आरोपों की बौछार की जा रही है जिसने राजधानी दिल्ली का राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है. उप-राज्यपाल के इस आदेश के बाद तय माना जा रहा है कि ये विवाद और बढ़ेगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Delhi University Arvind Kejriwal AAP Government VS LG Vinai Kumar Saxena Clash Education Scam
Short Title
विश्वविद्यालयों को लेकर ठनेगी केजरीवाल और उपराज्यपाल में जंग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो-ANI)
Caption

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो-ANI)

Date updated
Date published
Home Title

विश्वविद्यालयों को लेकर ठनेगी केजरीवाल और उपराज्यपाल में जंग, एक और घोटाले में घिरेगी AAP सरकार!