डीएनए हिंदी: दिल्ली और एनसीआर में लोग गर्मी और उमस से पिछले एक हफ्ते से परेशान थे. बीच में कुछ दिन छिटपुट बारिश हुई भी लेकिन लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली थी. अब बुधवार को दोपहर में दिल्ली में झमाझम बारिश के साथ मौसम सुहाना हो गया है. दिल्ली के अलावा नोएडा, गुड़गांव और फरीदाबाद में भी अच्छी बारिश हुई है. मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया था. 

बारिश की वजह से जाम की भी समस्या 
दिल्ली के सीपी, आश्रम समेत कुछ इलाकों में तेज बारिश के बाद ट्रैफिक जाम की समस्या भी शुरू हो गई है. हालांकि, ऑफिस ऑवर नहीं होने की वजह से जाम ज्यादा नहीं रहा है. लोगों ने अच्छी बारिश का भरपूर मजा लिया है. झमाझम बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. 

बारिश के बाद मौसम सुहाना हुआ
बारिश के बाद मौसम सुहाना हुआ

इस हफ्ते के लिए मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान जाहिर किया है. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा सकता है. 21 से 23 जुलाई तक मध्यम बारिश की संभावना विभाग ने जताई है.

यह भी पढ़ें: तबादला कांडः जितिन प्रसाद के बाद डिप्टी CM ब्रजेश पाठक और दिनेश खटीक भी नाराज

दिल्ली के लोगों को मिलेगी उमस से राहत 
दिल्ली और एनसीआर में उमस से परेशान लोगों के लिए आसमान से राहत बनकर बूंदें बरस रही हैं. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 20 से 25 जुलाई के बीच दिल्ली में अच्छी बारिश होगी. बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट देखी जाएगी. 

आईएमडी का अनुमान है कि 20 से 25 जुलाई तक दिल्ली में जमकर बारिश होगी और तापमान भी गिरेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक रहने का अनुमान है जबकि न्यूनतम तापमान 25-27 डिग्री तक जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में आज बारिश का अनुमान, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, जानें क्या है यह अलर्ट  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Delhi RAIN Heavy rainfall HIT DELHI NCR IMD issues yellow alert
Short Title
Delhi Rain News: दिल्ली में झमाझम बारिश, गर्मी और उमस से मिली लोगों को राहत 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दिल्ली में झमाझम बारिश
Caption

दिल्ली में झमाझम बारिश

Date updated
Date published
Home Title

Delhi-NCR Rain: दिल्ली में झमाझम बारिश, गर्मी और उमस से मिली लोगों को राहत