डीएनए हिन्दी: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के ठीक 3 दिन पहले दिल्ली पुलिस ने बड़े साजिश का खुलासा किया है. दिल्ली पुलिस ने करीब 2,000 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. कारतूस की बरामदगी दिल्ली के पूर्वी जिले से हुई है. पुलिस के आला-अधिकारियों ने शु्क्रवार को इसकी जानकारी दी.
पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 2,000 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है. यह जानने की कोशिश हो रही है कि आखिर इसके पीछे का मकसद क्या है.
पुलिस को खुफिया जानकारी मिली कि आनंद विहार इलाके में एक सप्लायर कुछ लोगों को कारतूस देने पहुंचा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने स्पलायर को अरेस्ट कर लिया. उससे से पूछताछ के बाद पूरे गिरोह का खुलासा हुआ. पुलिस ने छापेमारी में कुल 6 लोगों को अरेस्ट किया है. इस बरामदगी के बाद दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है.
Delhi | This consignment was intended for Lucknow, UP. Prima facie it appears to be a part of criminal network. Terror angle not ruled out: Vikramjit Singh, ACP, Eastern Range on busting ammunition smuggling syndicate pic.twitter.com/BvheJpTGzO
— ANI (@ANI) August 12, 2022
पुलिस इन लोगों से यह जानने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में दिल्ली में कारतूस लाने का मकसद क्या था. इसका कहां इस्तेमाल होने वाला था.
ध्यान रहे कि कल ही यह खबर आई थी कि दिल्ली में 100 से ज्यादा जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था में खामियां देखने को मिली थीं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस ने स्पेशल अभियान चलाया था. जिसमें दिल्ली की कई जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था में भारी खामी देखने को मिली थी.
गौरतलब है कि 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के आसपास 10,000 से ज्यादा पुलिस वालों की तैनाती की जाएगी. दिल्ली पुलिस ने बताया है कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की फुलप्रूफ सिक्योरिटी होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
स्वतंत्रता दिवस के ठीक पहले दिल्ली में 2,000 जिंदा कारतूस बरामद, हाई अलर्ट