डीएनए हिन्दी: 75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) की तैयारी जोर-शोर से हो रही है. 13 अगस्त यानी शनिवार को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा. ऐसे में आप शनिवार को ट्रैफिक रूट को ध्यान में रखकर घर से निकलें, नहीं तो परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
बताया जा रहा है कि फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान लाल किला के आसपास के इलाकों में वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी. यह प्रतिबंध सुबह 4 बजे से लेकर 10 बजे तक रहेगी. लाल किला के आसपास कई किलोमीटर के दायरे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे. सुफिया एजेंसियां भी चाक-चौबंद होंगी.
बताया जा रहा है कि नेताजी सुभाष मार्ग, एसपी मुखर्जी रोड, यमुना बाजार, चांदनी चौक से लाल किला तक की सड़क, रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग, रिंग रोड से निषाद राज मार्ग,राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड आदि इलाकों में वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी.
#DelhiTrafficAlert
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 11, 2022
In view of #IndependenceDay full dress rehearsal on August 13 and Independence Day Celebration on August 15, 2022, at Chhatrasal Stadium. #DelhiTrafficPolice advises commuters to avoid these roads and take alternate routes on the mentioned dates and timings. pic.twitter.com/JBdZ3KsfG9
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए रोशनारा रोड से आने वाली बसें तीस हजारी कोर्ट के अंदर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने समाप्त हो जाएंगी. पुरानी रोहतक रोड से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किले के लिए आने वाली बसें मोरी गेट पर समाप्त होंगी. नई रोहतक रोड से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला के लिए आने वाली बसें तिकोना पार्क और गेट तीस हजारी कोर्ट के बीच गोखले मार्ग पर समाप्त होंगी. वहीं, मलकागंज से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला के लिए आने वाली बसें तिकोना पार्क की चारदीवारी से सटे गोखले मार्ग पर रुकेंगी.
इसके अलावा 14-15 दिल्ली से जुड़े सभी बॉर्डर पर आवश्यक सामानों को छोड़कर सभी कमर्शियल वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कल फुल ड्रेस रिहर्सल, घर से निकलने के पहले यह खबर जरूर पढ़ लें