डीएनए हिन्दी: दिल्ली पुलिस इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटजिक ऑपरेशन यूनिट (Delhi Police Intelligence Fusion & Strategic Operations Unit) ने बुधवार को दो लोगों को अरेस्ट किया है. ये दोनों पंजाब के लुधियाना के रहने वाले एक बिजनसमैन से रंगदारी मांग रहे थे.
दोनों आरोपी लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) के नाम पर रंगदारी की मांग कर रहे थे.
Delhi Police IFSO Unit arrests 2 persons for allegedly making extortion calls to a Ludhiana-based businessman in name of Lawrence Bishnoi and Goldy Brar group.They also threatened businessman that in case of failure of paying ransom money his fate would be like Sidhu Moose Wala's pic.twitter.com/WZ8SzFsYQY
— ANI (@ANI) June 15, 2022
उन्होंने बिजनेसमैन को धकमी दी की अगर पैसा नहीं मिला तो उसका भी हश्र सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की तरह होगा.
- Log in to post comments
Extortion Call: लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के नाम पर मांग रहे थे रंगदारी, 2 अरेस्ट