डीएनए हिंदी: दिल्ली नगर निगम चुनावों (MCD Election 2022) के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने 232 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. पार्टी ने पूर्वांचल फैक्टर को साधने की भरपूर कोशिश की है. 26 पूर्वांचलियों को पहली लिस्ट में जगह दी गई है.
बीजेपी ने इस चुनाव में 9 पूर्व मेयरों को टिकट दिया है. वहीं 52 पूर्व पार्षदों को भी टिकट दिया गया है. बीजेपी ने 3 डॉक्टरों पर भरोसा जताया है. भारतीय जनता पार्टी ने केवल उन्हीं चेहरों पर दोबारा भरोसा जताया है, जिनके बारे में पार्टी को सही फीडबैक मिली थी.
MCD Election: बीजेपी काटेगी 70 फीसदी पार्षदों के टिकट? कांग्रेस बना रही यह प्लान
BJP Delhi's list of candidates for the upcoming MCD Elections 2022.
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) November 12, 2022
Best wishes and Congratulations to everyone! pic.twitter.com/jNs59E8JGk
किन चेहरों पर बीजेपी ने जताया है भरोसा?
बीजेपी ने इंद्रपुरी से मोहन लाल दायमा, राजेंद्र नगर से मनिका निस्चल, सिद्धार्थनगर से सोनाली चौधरी, लाजपत नगर से सरदार अर्जुन पाल सिंह मारवाह, एंड्रयूज गंज से प्रीती भाटी, अमर कॉलोनी से शरद कपूर, कोटला मुकाबरकपुर से कुसुमलता चौधरी, हौज खास से सुमित्रा दहिया, मालवीय नगर से डॉक्टर नंदिनी शर्मा, मनोज गर्ग, मुनिरका से रमा टोकस, आरके पुरम से तुलसी जोशी और बसंत बिहार से राज राज रानी शर्मा को टिकट दिया है.
MCD Election: अरविंद केजरीवाल बोले- खत्म करेंगे कूड़े के पहाड़, दी ये 10 गारंटी
चांदनी महल से इरफान मलिक को टिकट
भगवा पार्टी ने वजीरपुर वार्ड से सोनिया देवराज कोली, संगम पार्क से सुशील माथुर जोंटी, मॉडल टाउन से विकेश सेठी, कमला नगर से रेनू अग्रवाल, शास्त्री नगर से मनोज जिंदल, किशन गंज से गीता नागर, सदर बाजार से पिंकी जैन, सिविल लाइंस से सरदार अवतार सिंह, चांदनी चौक से सरदार अवतार सिंह, चांदनी चौक से रविंदर कुमार कप्तान, जामा मस्जिद से आशा वर्मा, चांदनी महल से इरफान मलिक, दिल्ली गेट से दिप्ती विद्यार्थी, बाजार सीता राम से सोनिया श्रीवास्तव और बल्लीमारन से रामदेव शर्मा को उतारा है.
इस बार क्या है BJP के मेनिफेस्टो में खास?
1. बीजेपी ने वादा किया है कि सभी झुग्गीवासियों को पक्का घर देगी. दिल्ली बीजेपी ने जहां झुग्गी वहां मकान योजना का वादा किया है.
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में दिल्ली में 3,024 EWS आवासों का उद्घाटन किया था. वचन पत्र में बीजेपी ने इस बात का भी जिक्र किया है.
3. दिल्ली बीजेपी ने राजधानी में कचरे के निपटान को लेकर भी वादा किया है.
4. राष्ट्रीय राजधानी में नागरिक सुविधाओं में सुधार का वादा बीजेपी ने किया है.
5. सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार की जांच करना भी एक प्रमुख वादा है.
6. झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को बीजेपी 'वचन पत्र' बांटेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
MCD Election के लिए BJP ने जारी की पहली लिस्ट, 232 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान, देखें लिस्ट