डीएनए हिंदी: दिल्ली में किसानों की 'किसान गर्जना' रैली में 50,000 से ज्यादा किसान पहुंचे हैं. रामलीला मैदान में होने वाली इस रैली की वजह से कई इलाकों में ट्रैफिक जाम लगा है. किसान गर्जना रैली की वजह से सेंट्रल दिल्ली के कुछ हिस्सों में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है. दिल्ली पुलिस ने जाम की स्थिति से बचने के लिए लोगों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की शाखा भारतीय किसान संघ (BKS) ने किसानों की स्थिति में सुधार के लिए अलग-अलग राहत उपायों के लिए दोपहर 11 बजे से शाम 6 बजे तक रैली बुलाई है. दिल्ली पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि उन रूटों से होकर गुजरने की कोशिश न करें, जहां ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है.

Kisan Garjana Rally: दिल्ली में किसानों की 'गर्जना रैली', जानिए किन मांगों को लेकर सड़क पर उतरा BKS

दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक किसान 700 से 800 बस और 3,500 से 4,000 प्राइवेट गाड़ियों से आए हैं. इस रैली में करीब 50,000 से 55,000 लोगों के मैदान में शाम तक पहुंच सकते हैं.

किस रूट पर मिलेगा जाम?

दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक महाराजा रणजीत सिंह मार्ग, मीरदर्द चौक, मिंटो रोड, अजमेरी गेट, चमन लाल मार्ग, दिल्ली गेट, जेएलएन मार्ग, कमला मार्केट गोलचक्कर से हमदर्द चौक, भवभूति मार्ग और पहाड़गंज चौक पर रूट डायवर्ट होगा.

फेल होने के डर से साल 2021 में 13089 छात्रों ने किया सुसाइड, UGC ने उठाया बड़ा कदम

रणजीत सिंह फ्लाईओवर पर बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक, मिंटो रोड से कमला मार्केट गोलचक्कर, विवेकानंद मार्ग, जेएलएन मार्ग दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक तक ट्रैफिक बैन या रूट डायवर्ट किया जाएगा.  नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और ISBT जाने वाले यात्रियों को समय से पहले निकलने की सलाह दी गई है. 

कौन सी राह होगी साफ?

ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक अजमेरी गेट के बजाय पहाड़गंज की तरफ से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाएं, तो ज्यादा अच्छा रहेगा. जाम से बचने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करें. 

अमित शाह की मौजूदगी में BSF अधिकारियों पर भड़कीं ममता बनर्जी, जानिए क्या था मामला 

कैसे रामलीला मैदान पहुंचेंगे किसान 

किसान जिन बसों और गाड़ियों से आएंगे, उनके पार्किंग के लिए माता सुंदरी गुरुद्वारा रोड, शांति वन, राजघाट डिपो, आईजीआई इनडोर स्टेडियम समेत आस-पास की अन्य जगहों पर इंतजाम किया गया है. वहां गाड़ियों से उतरकर किसानों के जत्थे पैदल रामलीला मैदान पहुंचेंगे. पैदल मूवमेंट की वजह से ट्रैफिक प्रभावित होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Delhi kisan rally know traffic jam routes in delhi advisory by police amid farmers protest
Short Title
Kisan Rally: दिल्ली में किस रूट पर मिलेगा जाम और कौन सा रास्ता होगा साफ, पढ़ें ट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस. (फोटो-PTI)
Caption

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस. (फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

किसान गर्जना रैली: दिल्ली में किस रूट पर मिलेगा जाम और कौन सा रास्ता होगा साफ, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी