डीएनए हिंदी: पुरानी दिल्ली (Delhi) के चांदनी चौक (Chandni Chowk) इलाके में स्थित भागीरथ पैलेस (Bhagirath Palace) में भीषण आग लगी है. आग इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में लगी जिसके बाद यह दूसरी जगहों पर भी फैलने लगी. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 18- 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
जैसे ही आग लगने की सूचना मिली दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचने लगीं. दमकल विभाग, पुलिस और प्रशासन के लोग भी मौके पर मौजूद हैं. रेस्क्यू के लिए स्थानीय लोग भी बाहर आए हैं. आग बुझाने की कोशिश की जा रही है.
Gujarat Election 2022: PM Modi की सिक्योरिटी में चूक, अहमदाबाद रैली के No Flying zone में उड़ा ड्रोन, 3 गिरफ्तार
दिल्ली की भागीरथ पैलेस की इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में लगी भीषण आग #Delhi #Fire pic.twitter.com/FCWtLLBQ7K
— DNA Hindi (@DnaHindi) November 24, 2022
हादसे का वीडियो हुआ वायरल
हादसे का वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में आग की तेज लपटें नजर आ रही हैं. कितने लोग फंसे हैं, या कितने का नुकसान हुआ है, यह जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. चांदनी चौक के इस इलाके में गलियां इतनी पतली हैं कि रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किलें आ रही हैं. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली: भागीरथ पैलेस की इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में भीषण आग, दिल दहला देगा वीडियो, देखें