डीएनए हिन्दी: सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) के बाहर महिला की डिलीवरी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. ध्यान रहे कि प्रसव पीड़ा होने के बावजूद महिला को अस्पताल में नहीं भर्ती किया गया. अस्पताल के बाहर ही महिला ने बच्चे को जन्म दिया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. यह बेहद शर्मनाक है. इस मामले पर दिल्ली महिला आयोग ने अस्पताल प्रशासन से जवाब मांगा है.

दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने इस मामले पर सफदरजंग अस्पताल से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि हमने सोशल मीडिया पर वीडियो देखा, जिसमें एक महिला की सफदरजंग अस्पताल के बाहर डिलीवरी हो रही है. साथ खड़ी महिलाएं जो डिलीवरी करवा रही हैं कह रही हैं कि महिला रात भर अस्पताल के बाहर पड़ी रही और उसे एडमिट नहीं किया गया. यह शर्मनाक है. मैंने मामले में सफदरजंग अस्पताल को नोटिस इशू किया है. नोटिस की कॉपी भी ट्वीट के साथ अटैच है.

मालीवाल ने अस्पताल प्रशासन से कई सवाल पूछे हैं. क्या महिला जब अस्पताल पहुंची तो उसे दर्द नहीं हो रहा था? मालीवाल ने अस्पताल प्रशासन से महिला को भर्ती नहीं करने के कारण पूछे हैं. साथ उन्होंने इससे संबंधित कागजात भी मांगे हैं. उन्होंने सवाल भी उठाया है कि क्या कागजी कार्रवाई बच्चे की जान से ज्यादा कीमती है? मालीवाल ने अस्पताल से इस मामले में 25 जुलाई तक कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है.

यह भी पढ़ें, सफदरजंग अस्पताल के बाहर महिला ने दिया बच्चे को जन्म, वीडियो वायरल

इधर, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि पीड़िता को जब एडमिट होने के लिए कहा गया तो एडमिशन पेपर लेकर वापस नहीं आई और न ही पीड़िता का कोई परिजन ही आया. जैसे ही हमें यह मालूल चला कि अस्पताल के बाहर डिलीवरी हो रही है तो हमारी एक टीम ने तुरंत जाकर मदद की. अस्तपताल प्रशासन का कहना है कि महिला फिलहाल अस्पताल में भर्ती है. बच्चे का वजन 1.4 किलोग्राम है. मां और बेटा दोनों की स्थिति अच्छी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
DCW Chairperson Swati Maliwal issues notice to Safdarjung Hospital
Short Title
Safdarjung Delivery Case: क्या बच्चे की जान से ज्यादा जरूरी है कागजी कार्रवाई
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Swati maliwal
Caption

स्वाति मालीवाल

Date updated
Date published
Home Title

क्या बच्चे की जान से ज्यादा जरूरी है कागजी कार्रवाई: स्वाति मालीवाल