डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश में कांग्रेस (Congress) की हालत लगातार खराब होती जा रही है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पहले ही कोई कमाल नहीं दिखा सकी थी अब विधान परिषद में भी उसे बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस का विधान परिषद में एकमात्र सदस्य था. बुधवार यानी आज उसका कार्यकाल खत्म हो रहा है. उनके साथ ही कुल 12 सदस्यों का कार्यकाल आज खत्म हो जाएगा. जिन सदस्यों का कार्यकाल आज खत्म हो रहा है उनमें बीजेपी (BJP) के भी दो सदस्य शामिल हैं.

किसका कार्यकाल हो रहा खत्म
बुधवार को बीजेपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और भूपेंद्र चौधरी का कार्यकाल खत्म हो रहा था लेकिन यह पहले ही दोबारा विधान परिषद के सदस्य चुने गए हैं. वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के 6 और बसपा (BSP) के 3 तीन सदस्यों का कार्यकाल आज खत्म हो जाएगा. इनके साथ ही कांग्रेस (Congress) के एकमात्र सदस्य का भी कार्यकाल आज खत्म हो जाएगा. सपा के जिन छह सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है, उनमें जगजीवन प्रसाद, बलराम यादव, कमलेश कुमार पाठक, रणविजय सिंह, रामसुंदर दास निषाद और शतरुद्र प्रकाश शामिल हैं. हालांकि शतरुद्र प्रकाश ने विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. वहीं बसपा के जिन सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है, उनमें अतर सिंह राव, दिनेश चंद्रा और सुरेश कुमार कश्यप शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः सीएम केजरीवाल का ऐलान, दिल्ली में लगेगा शॉपिंग फेस्टिवल, जानें क्या होगा खास 
 
विधान परिषद से कांग्रेस का पत्ता साफ
विधान परिषद के 135 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब कांग्रेस का एक भी सदस्य पार्टी के प्रतिनिधित्व के लिए मौजूद नहीं रहेगा. कांग्रेस के एकमात्र एमएलसी दीपक सिंह का बुधवार को कार्यकाल खत्म हो जाएगा. उनका कार्यकाल आज खत्म हो जाएगा. दूसरी तरह बसपा के सदस्यों की संख्या भी घटकर एक पर आ जाएगी. 

ये भी पढ़ेंः अगर किसी पार्टी में हो जाए बगावत तो चुनाव चिह्न को लेकर कैसे होता है फैसला?

सपा से भी छिनेगा नेता प्रतिपक्ष का पद
विधान परिषद में सपा की भी स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है. उसके सदस्यों की संख्या भी घटकर 9 रह जाएगी. वहीं बीजेपी के सदस्य बढ़कर 81 हो जाएंगे. यूपी विधान परिषद की 13 सीटों पर हुए थे हाल में चुनाव हाल ही में यूपी विधान परिषद की 13 सीटों के संपन्न हुए चुनाव में 9 बीजेपी और 4 सपा उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीत दर्ज की है.   

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Congress is no longer MLC member in UP Legislative Council in history
Short Title
विधान परिषद से कांग्रेस का पत्ता साफ, सपा से भी छिन सकता है नेता प्रतिपक्ष का पद
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Congress
Caption

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी. (फाइल फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

UP: विधान परिषद से कांग्रेस का पत्ता साफ, सपा से भी छिन सकता है नेता प्रतिपक्ष का पद