डीएनए हिन्दी: दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बुधवार को मानेसर से गुरुग्राम की ओर जाने वाले लोगों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है. गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर पर एडवाइजरी भी जारी की है और जाम न फंसे इसके लिए कई जगहों पर साइनबोर्ड भी लगाए हैं.
पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) आर एस सांगवान ने कहा, ‘एक गाड़ी खराब हो जाने के कारण ट्रैफिक जाम लग गया है. हमारी टीम ट्रैफिक को मैनेज करने के लिए मौके पर मुस्तैद है.’ इस हाइवे के मुख्य हिस्से को बुधवार को अगले 6 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.
Traffic Alert :-
— Gurugram Traffic Police (@TrafficGGM) September 21, 2022
Traffic congestion has been reported on NH-48 from Kherki toll to Hero Honda chowk towards Delhi.Our traffic officials present on the spot to facilitate the traffic. @gurgaonpolice pic.twitter.com/ByKm1WW11n
इस हाइवे के जयपुर-दिल्ली लेन पर नेशनल हाइवे अथॉरिटी द्वारा किए जा रहे जरूरी काम के लिए यह कदम उठाया गया है. ट्रैफिक जाम में फंसने वाले लोग ज्यादातर ऑफिस जाने वाले हैं.
#WATCH | Haryana: Morning visual of Delhi-Jaipur expressway in Gurugram where traffic jam as long as 7-8 km was caused due to diversion of traffic amid ongoing work on a flyover pic.twitter.com/fwdTZnKm7N
— ANI (@ANI) September 21, 2022
यात्रियों का कहना है कि उन्हें हीरो होंडा चौक से मानेसर के आईएमटी चौक तक पहुंचने में करीब 5 घंटे लग रहे हैं. एक यात्री बिजेंद्र भटोटिया ने कहा कि मैं पिछले एक घंटे से यहां जाम में फंसा हूं. मुझे सोशल मीडिया के जरिए सुबह ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी का पता चला. इसलिए मैं बहुत जल्दी घर से निकल गया था लेकिन अब तक टोल प्लाजा पार नहीं कर पाया हूं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मानेसर-गुरुग्राम हाइवे पर भीषण जाम, निकलने से पहले यह खबर जरूर पढ़ लें