डीएनए हिंदी: पंजाब में आम आदमी पार्टी के क्लीनिक के काम की तारीफ हो रही है. भारत सरकार ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा लोगों को मानक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में कई पहल करने के लिए पंजाब सरकार की सराहना की है. भारत सरकार नियमित रूप से अलग-अलग विधियों के द्वारा राज्यों में एन.एच.एम. दी प्रगति की निगरानी करती है. सबसे महत्वपूर्ण विधि है कॉमन रिविऊ मिशन (सी.आर.एम.) जो हर साल की जाती है. सीआरएम के अंतर्गत सरकारी अधिकारियों, जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों, विकास हिस्सेदारों के प्रतिनिधियों और सिविल सोसायटी संस्थाओं की एक टीम अलग-अलग राज्यों में क्षेत्रीय दौरा करती है. 
 
सी.आर.एम. का उद्देश्य लोगों के नज़रिए से प्रोग्रामों को लागू करने का मुल्यांकन करना है. डिप्टी डायरैक्टर जनरल, आयुष, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय डॉ. ए. रघु के नेतृत्व अधीन 16 सदस्यीय 15वीं कॉमन रिविऊ मिशन टीम ने 4 से 11 नवंबर तक राज्य का दौरा किया. इस दौरान इसने फिरोज़पुर और रूपनगर जिलों का दौरा किया. राज्य सरकार द्वारा की जा रहीं पहल पर पूर्ण संतुष्टी जाहिर करते हुए टीम ने राज्य की प्रशंसा की और कहा कि राज्य में अधिक से अधिक संस्थागत प्रसूत हो रहे हैं और गर्भवती महिलाओं को सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में मानक खुराक मुहैया करवाई जा रही है और ज्यादातर महिलाओं को डीबीटी के द्वारा जी.एस.वाई. की अदायगी की गई है.

इसी तरह ज्यादातर स्वास्थ्य संस्थाओं में परिवार नियोजन सम्बन्धी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. जिला अस्पतालों में फैमिली पार्टिसिपेटरी केयर का अभ्यास किया जा रहा है. जिला अस्पतालों में ब्रेस्ट फीडिंग कॉर्नर स्थापित किए गए हैं. ए.डब्ल्यू.सीज और सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में आर.बी.एस.के. स्क्रीनिंग करवाई जा रही है और बच्चों को मुफ़्त सेवाएं प्रदान की जाती हैं. यह भी देखा गया कि टीकाकरण सेवाएं आऊटरीच कैंप्स (ममता दिवस) के द्वारा और एस.सी-एच.डब्ल्यू.सी. स्तर तक सभी स्वास्थ्य सुविधाओं पर उपलब्ध हैं. आशावर्करों द्वारा माताओं और बच्चों को टीकाकरण के लिए सैशन साईटों पर ले जाया जाता है. ज़्यादातर माताएं टीकाकरण सेवाओं संबंधी अवगत हैं. राज्य में उमंग क्लीनिक कार्यशील हैं और एस.सी-एच.डब्ल्यू.सी और ए.डब्ल्यू.सी. में सैनेटरी नैपकिन मुहैया करवाए जाते हैं.
  
सीआरएम ने यह भी नोट किया कि राज्य ने सीएचओज़ के साथ एच.डब्ल्यू.सीज के संचालन के लक्ष्य को पूरा कर लिया है. एम.बी.बी.एस. डॉक्टर और पैरा-मेडिकल स्टाफ की एक टीम के साथ क्लीनिक सुचारू ढंग से चलाए जा रहे हैं. मरीजों के डेटा की रिपोर्टिंग और रिकॉर्डिंग के लिए कागज रहित प्रणाली उपलब्ध है. आम आदमी क्लीनिकों में अलग-अलग लैब टैस्ट और दवाएं मुफ्त उपलब्ध हैं. बेहतर कम्युनिटी अवेयरनैस के साथ 108 एंबुलेंस सेवा का प्रयोग किया जा रहा है.
  
झुग्गी-झोंपड़ी, दूर-दराज के इलाके और संवेदनशील क्षेत्रों तक पहुंच के लिए एम.एम.यूज कार्यशील हैं. एस.एच.सी स्तर तक विभिन्न स्वास्थ्य आईटी पोर्टलों/ऐप्स का उपयुक्त ज्ञान और अभ्यास उपलब्ध है. इस दौरान सचिव स्वास्थ्य पंजाब श्री अजोए शर्मा और मिशन डायरेक्टर, नेशनल हैल्थ मिशन, पंजाब डॉ.अभिनव त्रिखा द्वारा टीम के सदस्यों को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डायरैक्टर स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. रणजीत सिंह घोतड़ा, डायरैक्टर परिवार कल्याण डॉ. रविन्दरपाल कौर, डायरैक्टर नेशनल हैल्थ मिशन पंजाब डॉ. सतिन्दरपाल सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के प्रोग्राम अफसर उपस्थित थे.

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Central government appreciated Punjab AAP govt Bhagwant Mann medical services in the state
Short Title
केंद्र सरकार ने की भगवंत मान की तारीफ, इस मामले में बताया बेहतर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
bhagwant mann
Date updated
Date published
Home Title

केंद्र सरकार ने की भगवंत मान की तारीफ, इस मामले में बताया बेहतर