डीएनए हिन्दी: सीबीआई ने कोयला घोटाले में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) की पत्नी रुजीरा बनर्जी (Rujira Banerjee) पूछताछ की. मंगलवार को सीबीआई ने यह पूछताछ उनके घर पर जाकर की. सीबीआई के सीनियर अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. वहीं टीएमसी ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया है.
सीबीआई अधिकारी के मुताबिक, एक महिला समेत सीबीआई के 8 अधिकारियों की एक टीम सुबह 11 बजे अभिषेक बनर्जी के हरीश मुखर्जी रोड स्थित उनके आवास 'शांतिनिकेतन' पहुंची. ध्यान रहे कि एक बार पहले भी रुजीरा से पूछताछ की जा चुकी है. सीबीआई ने बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पूछताछ की थी. उस दिन एक और वाकया हुआ था. सीबीआई के पहुंचने से ठीक पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अभिषेक के घर गई थीं. ध्यान रहे कि अभिषेक बनर्जी ममता बनर्जी के भतीजे हैं.
'बीजेपी नेता गिद्ध हैं, किसी के मरने का कर रहे इंतजार कि खा सकें'
सीबीआई के अधिकारी ने बताया कि हम रुजीरा बनर्जी के जवाबों से संतुष्ट नहीं थे, इसीलिए हम दोबारा पूछताछ कर रहे हैं. सीबीआई ने पहले भी रुजीरा की बहन मोनिका गंभीर, उनके पति और ससुर से भी पूछताछ की थी.
आरोप है कि आसनसोल के पास कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाके में ईस्टर्न कोलफील्डस में अवैध खनन किया गया. सीबीआई को जांच में पता चला था कि इसमें करीब 1,300 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ था. इसमें कई प्रभावशाली लोग शामिल थे. जांच में यह भी पता चला कि इन लोगों ने हवाला के माध्यम से विदेशी खातों में अपना पैसा जमा कराया.
Political witch-hunt by the Centre is shameful!
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) June 14, 2022
Minutes after our National General Secretary @abhishekaitc lands in Agartala, ‘remote controlled’ CBI springs into action.
Your fear is evident @BJP4India, but we won’t back down!
दूसरी तरफ टीएमसी ने रुजीरा से पूछताछ को राजनीति से प्रेरित बताया. टीएमसी का कहना है कि यह सब केंद्र सरकार के इशारे पर हो रहा है.
टीएमसी ने ट्वीट कर कहा है कि राजनीति से प्रेरित यह कार्रवाई बेहद शर्मनाक है. ट्वीट में लिखा है कि हमारे राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के अगरतला पहुंचने के कुछ मिनटों के बाद ही रिमोट से नियंत्रित सीबीआई हरकत में आई. इससे भारतीय जनता पार्टी का डर साफ झलकता है, लेकिन हम झुकने वाले नहीं.
- Log in to post comments
Coal Scam Case: अभिषेक बनर्जी की पत्नी से CBI की पूछताछ, TMC ने कहा केंद्र की साजिश