डीएनए हिन्दी: शुक्रवार की सुबह राजधानी दिल्ली में एक बड़ा हादसा हुआ. दिल्ली के आजाद मार्केट में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है. मौके पर राहत एवं बचाव टीम के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है.
बताया जा रहा है कि दिल्ली के आजाद मार्केट के शीश महल इलाके में एक बिल्डिंग बन रही थी. 4 मंजिल की यह बिल्डिंग निर्माणाधीन थी. सुबह अचानक से ताश के पत्तों की तरह बिल्डिंग गिर गई. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उस वक्त बिल्डिंग में करीब 15 मजदूर मौजूद थे. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त कुछ स्कूली बच्चे भी गली से गुजर रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मलबे में स्कूली बच्चे भी दबे हो सकते हैं.
Five persons trapped under debris at building collapse site in Delhi's Azad Market area, rescue operation underway says Fire Department. https://t.co/cXACNlLMQC
— ANI (@ANI) September 9, 2022
हादसे की जानकारी मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय लोग भी राहत और बचाव कार्य में लग गए हैं.
ध्यान रहे यह इलाका घनी आबादी वाला है. ऐसे में बचाव एवं राहत कार्य में कठिनाई हो रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली में बिल्डिंग गिरी, 3 की मौत, बच्चों समेत कई लोगों के दबे होने की आशंका