डीएनए हिंदी. समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव अब हमारे बीच नहीं हैं. उनके सम्मान में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पूरे यूपी में कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं. अब यूपी बीजेपी के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के सम्मान में बड़ा ऐलान किया है. सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने मुलायम सिंह यादव की स्मृति में सांसद विकास निधि से संवाद केंद्र बनाने की घोषणा की है .

इतना ही नहीं, वीरेंद्र सिंह मस्त ने अपनी स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से 25 लाख रुपये की राशि दिए जाने की भी सिफारिश की. प्रस्तावित संवाद केंद्र (ऑडिटोरियम) का निर्माण बलिया में डिस्ट्रिक्ट सिविल कोर्ट परिसर में किया जाएगा. भाजपा से बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त मंगलवार को जिला मुख्यालय पर सिविल बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुए जहां उन्होंने यह बात कही.

पढ़ें- मुलायम सिंह यादव के परिवार के ये लोग हैं सियासत में सक्रिय, 3 दलों में एक्टिव है कुनबा

उन्होंने कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल को पत्र लिखकर सपा के संरक्षक रहे पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की स्मृति में संवाद केंद्र बनाने के लिए सांसद विकास निधि से पच्चीस लाख रुपये देने की सिफारिश की.

उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे. एक विनम्र व जमीन से जुड़े नेता के रूप में उन्हें व्यापक रूप से सराहा गया. वह आम लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील थे. उन्होंने लगन से आम लोगों की सेवा की व लोकनायक जयप्रकाश नारायण व डा. राम मनोहर लोहिया के आदर्शो को लोकप्रिय बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.

पढ़ें- Video: Mulayam Singh Yadav के निधन पर क्यों भावुक हो गए PM Modi?

भाजपा सांसद ने मुलायम सिंह यादव के आपातकाल के दौरान किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव ने रक्षा मंत्री के रूप में एक मजबूत भारत के लिए कार्य किया. उन्होंने बताया कि मुलायम सिंह यादव की स्मृति में जिला सिविल कचहरी बलिया में सभागार भवन का निर्माण होगा. गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव का पिछले दिनों निधन हो गया था.

इनपुट- भाषा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
BJP MP going to construct samvad kendra in respect of Mulayam Singh Yadav
Short Title
मुलायम सिंह यादव के सम्मान में यह काम करने जा रहा है भाजपा का सांसद
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मुलायम सिंह यादव. (फोटो-PTI)
Caption

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव. (फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

मुलायम सिंह यादव के सम्मान में यह काम करने जा रहा है भाजपा का सांसद