डीएनए हिन्दी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह (Bihar Vidhan Sabha Shatabdi Samaroh) में भाग लेने पटना पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने शताब्दी स्मृति स्तंभ का उद्घाटन किया. साथ ही कल्पतरु पौधा भी लगाया. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सभी लोकतंत्रों की जननी है. यह वैशाली जैसे प्राचीन गणराज्यों की विरासत पर आधारित है. इस मौके बिहार विधानसभा में नेता विपक्षी दल तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रधानमंत्री से पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारतरत्न देने की मांग की.
प्रधानमंत्री ने एक 'परिपक्व लोकतंत्र' बनने की दिशा में भारत की यात्रा पर संतोष व्यक्त किया. पीएम ने कहा कि भारत में लोकतंत्र इसलिए सफल है क्योंकि हम एक-दूसरे पर विश्वास करते हैं. उन्होंने कहा कि हम सिर्फ बड़े लोकतंत्र नहीं हैं, बल्कि वास्तव में भारत लोकतंत्र की जननी है. पीएम ने कहा बिहार का वैशाली गणराज्य दुनिया में सबसे पुराना है. उन्होंने कहा कि कई लोग ऐसा कहते हैं कि भारत में लोकतंत्र पश्चिम के प्रभाव से आया है. वास्तव में ऐसा कह कर वह बिहार के गौरवशाली विरासत को कमजोर करने की कोशिश करते हैं.
यह भी पढ़ें, थोड़ा वजन कम करो, पीएम मोदी ने दी तेजस्वी यादव को सलाह, लालू यादव का भी पूछा हाल
आदरणीय प्रधानमंत्री जी,
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 12, 2022
इसी प्रांगण में हम जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की आदमक़द प्रतिमा के बगल में बैठे है। हमारी माँग है कि कर्पूरी जी को भारत रत्न देकर इस शताब्दी वर्ष समारोह एवं देश के किसी भी प्रधानमंत्री के बिहार विधानसभा में प्रथम आगमन को और अधिक यादगार बनाने की कृप्या करें। pic.twitter.com/kRsDCzBRHM
नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा का दौरा करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं. पीएम ने कहा कि मेरे लिए यह गौरव की बात है. मोदी ने कहा कि यह सुखद संयोग है कि विधानसभा परिसर का शताब्दी समारोह और आजादी का अमृत महोत्सव (75वीं वर्षगांठ) का आयोजन साथ-साथ हो रहा है.
बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष समापन समारोह को संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी,राज्यपाल महोदय,मुख्यमंत्री श्री नीतीश जी, विधानसभा अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा जी, विधानपरिषद सभापति, उपमुख्यमंत्री, मंत्रीगणों सहित विधानसभा के माननीय सदस्य उपस्थित थे। pic.twitter.com/VIPT2IlKqi
— Office of Tejashwi Yadav (@TejashwiOffice) July 12, 2022
इस मौके पर नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने दो मांगें रखीं. पहला, जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारतरत्न दिया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूल ऑफ डेमोक्रेसी एंड लेजिस्लेटिव स्टडीज जैसी संस्था बिहार में भी स्थापित हो. इससे लोकतंत्र के विभिन्न पहलुओं पर शोध के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे. साथ ही लोकतांत्रिक प्रशिक्षण भी दिया जा सकेगा. हालांकि, तेजस्वी लिखित भाषण पढ़ रहे थे, लेकिन वह इस दौरान कई बार अटके.
जब दुनिया के बड़े भूभाग सभ्यता और संस्कृति की ओर अपना पहला कदम बढ़ा रहे थे, तब वैशाली में परिष्कृत लोकतन्त्र का संचालन हो रहा था;
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) July 13, 2022
भारत में लोकतंत्र की अवधारणा उतनी ही प्राचीन है जितना प्राचीन ये राष्ट्र है, जितनी प्राचीन हमारी संस्कृति है।
- प्रधानमंत्री @narendramodi pic.twitter.com/IptMLZoycm
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bihar Vidhan Sabha Centenary Celebration: तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से कर्पूरी ठाकुर के लिए मांगा 'भारतरत्न'