डीएनए हिन्दी: बिहार के सीतामढ़ी जिले के एक गांव में 2 लोगों ने एक युवती के साथ रेप (Rape) की कोशिश की और विरोध करने पर उसे आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.
60 फीसदी तक झुलसी पीड़िता को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया गया है. युवती की हालत 'बेहद नाजुक' बताई जा रही है. इस बीच इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
यह घटना मंगलवार की है, जब 21 साल की युवती अपने पिता की गैरमौजूदगी में अपने गांव में सब्जी की खेती की रखवाली कर रही थी. उसके पिता दवाई लेने सीतामढ़ी शहर में गए थे.
Bihar Gangrape: बिहार में हुआ निर्भया जैसा कांड, चलती बस में नाबालिग का गैंगरेप, चार आरोपी गिरफ्तार
पुपरी पुलिस थाने के एसएचओ विजय कुमार ने कहा, 'पीड़िता के बयान के अनुसार, वह गांव में सब्जी की खेती की रखवाली कर रही थी. एक आरोपी अमर यादव अपने दोस्त के साथ पहुंचा और उसे प्रताड़ित कर रेप करने की कोशिश की. पीड़िता ने अपनी पूरी ताकत से विरोध किया और उन्हें नाकाम कर दिया. रेप की कोशिश में नाकाम होने के बाद आरोपी ने युवती के शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. पीड़िता ने अपनी जान बचाने के लिए पास के तालाब में छलांग लगा दी.'
उन्होंने कहा, 'पीड़िता को ग्रामीणों ने बचाया और सीतामढ़ी के अस्पताल ले जाया गया. बाद में उसे एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. हमने तुरंत आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
युवती से रेप की कोशिश, विरोध करने पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी