डीएनए हिन्दी: बिहार की राजधानी पटना में गुंडों ने पुलिस की ही पिटाई कर दी है. सूचना के बाद बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस के 3 जवानों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. तीनों जवानों की हालत गंभीर है. घटना की जानकारी मिलते ही पीरबहोर थाने की पूरी टीम मौके पर पहुंची और घायल जवानों को तुरंत पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्टिपल में भर्ती कराया गया. एक जवान की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.

घटना के बाद आसपास के थानों को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

बताया जा रहा है कि यह मामला पीरबहोर थाना क्षेत्र के इमाम प्लाजा का है. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश हथियारों के साथ वहां बैठे हुए हैं. उन्हीं को पकड़ने ये जवान गए हुए थे. पुलिस ने उन लोगों को पकड़ लिया. लेकिन, उन बदमाशों को छुड़ाने के लिए वहां कई लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने पुलिस वालों की ही पिटाई शुरू कर दी. मौके का फायदा उठाकर हिरासत में लिए गए बदमाश भागने में कामयाब रहे. 

यह भी पढ़ें, Bihar Police: दिन में करीब 9 बार पिटती है बिहार पुलिस!

घटना के बाद पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच में जुट गई है. पीरबहोर थाना प्रभारी सबीबुल हक ने बताया कि इमाम प्लाजा के पास पहले भी बदमाशों के इकट्ठा होने की जानकारी मिल रही थी. इसी सूचना के आधार पर पुलिस छापेमारी करने गई थी.

यह भी पढ़ें, चोर पकड़ने यूपी से पटना गई पुलिस की पिटाई, दारोगा का सिर फटा, कुत्ते से कटवाया!

सबीबुल ने बताया कि पुलिस ने बदमाशों को हिरासत में ले लिया था, लेकिन कुछ ही देर में असामाजिक तत्वों ने पुलिस को घेर लिया. उन्होंने बदमाशों को छुड़ाने की  कोशिश की. पुलिस द्वारा विरोध करने पर उन लोगों ने पुलिस की पिटाई शुरू कर दी. इस मारपीट में पुलिस के 3 जवान बुरी तरह घायल हो गए. पीड़ित जवान के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान की जा रही है. थाना प्रभारी का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bihar police police jawan brutally thrashed by miscreants during detention of several youth in Patna
Short Title
पटना में बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस वालों की पिटाई, 3 जवानों की हालत नाजुक
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
patna police
Caption

पटना पुलिस

Date updated
Date published
Home Title

पटना में बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस वालों की पिटाई, 3 जवानों की हालत नाजुक