डीएनए हिंदी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने फिर पलटी मारते हुए आरजेडी गठबंधन का दामन थाम लिया. इसको लेकर पहले ही दिन पूर्व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने नीतीश पर हमला बोला था, वहीं अब उन्होंने नीतीश कुमार के 20 लाख नौकरी देने वाले वादे का मजाक उड़ाया है. पीके ने कहा कि नीतीश ने सीएम पद की कुर्सी में फेविकोल लगा कर बैठे हैं. 

प्रशांत किशोर बिहार की राजनीति में सक्रिय हैं और बिहार में जन सूरज अभियान चलाने की तैयारी कर रहे हैं. उनका कहना है कि सभी राजनीतिक दलों के शासन के बावजूद पिछड़ा है. नीतीश का शासन काल लंबा होने के चलते उन्होंने सबसे ज्यादा हमला नीतीश कुमार पर बोला है. वहीं अब उन्होंने कहा है कि नीतीश यदि अपने वादे का आधा भी करके दिखा देते हैं तो वे (प्रशांत किशोर) अपना जनसूरज अभियान रद्द कर देंगे. 

Swaraj: PM Narendra Modi ने देखी इस शो की स्पेशल स्क्रीनिंग, जानें क्यों खास है ये सीरियल?

CM की कुर्सी में लगाया फेविकोल

बीजेपी के साथ भी सीएम और राजद के साथ भी सीएम... इस मुद्दे पर पीके ने नीतीश पर तंज कसते हुए उनका मजाक उड़ाया है. पीके ने कहा, "नीतीश कुमार 'फेवीकोल' लगाकर अपनी कुर्सी पर बैठ गए हैं और बाकी की पार्टियां कभी इधर तो कभी उधर होती रहती हैं." प्रशांत किशोर ने कहा, "जनता ने इस सरकार को वोट नहीं दिया था. ये सरकार जुगाड़ पर चल रही है, इसे जनता का विश्वास प्राप्त नहीं है."

नीतीश कुमार को मान लेंगे नेता

दरअसल, नीतीश कुमार ने हाल में अपने एक बयान में कहा था कि बिहार में कम से कम 10 लाख सरकारी नौकरियां और अतिरिक्त 10 लाख 'रोजगार के अवसर' पैदा किए जाएंगे. वहीं नीतीश के नौकरी के वादे पर तंज कसते हुए प्रशांत किशोर ने उनके वादे का मखौल उड़ाया है.प्रशांत किशोर ने कहा, "अगर सरकार अगले दो से तीन वर्षों में 5 से 10 लाख के बीच भी रोजगार के अवसर सृजित करती है तो वह अपना जन सूरज अभियान समाप्त कर देंगे. उन्हें (नीतीश कुमार) नेता मान लूंगा."

दिल्ली के अस्पतालों में दोगुनी हुई कोरोना मरीजों की संख्या, हवाई यात्रा के दौरान मास्क अनिवार्य

अभी और घूमेगी राजनीति

अपने जनसूरज अभियान के तहत प्रशांत किशोर समस्तीपुर में थे. यहा उन्होंने नीतीश के वादों को लेकर कहा, "जो नियोजित शिक्षक स्कूलों में पढ़ा रहे हैं, उन्हें तो समय पर सरकार वेतन दे नहीं पा रही तो नई नौकरियां कहां से दे पाएगी." प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि आने वाले समय में राजनीतिक उठापटक अभी और होगी. अभी हमको आए हुए 3 महीने ही हुए और बिहार की राजनीति 180 डिग्री घूम गई. अगला विधानसभा चुनाव आते-आते अभी कई बार बिहार की राजनीति घूमेगी. गौरतलब है कि वे नीतीश कुमार की पलटी को उनकी सक्रियता से  जोड़ रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Bihar Nitish Kumar sitting fevicol CM chair PK made fun chief minister
Short Title
'CM की कुर्सी में फेविकोल लगाकर बैठे हैं नीतीश'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bihar Nitish Kumar sitting fevicol CM chair PK made fun chief minister
Date updated
Date published
Home Title

'CM की कुर्सी में फेविकोल लगाकर बैठे हैं नीतीश', PK ने कुछ यूं उड़ाया मुख्यमंत्री का मजाक