डीएनए हिंदी: बिहार में क्या भाजपा-जदयू गठबंधन टूट जाएगा यह पूरा देश जानना चाहता है. नीतीश कुमार राजनीतिक परिस्थियों को देखते हुए क्या फैसला करते हैं इसको लेकर अटकलों का बाजार बेहद गर्म है लेकिन इस बीच जद(यू) नेता उपेंद्र कुशवाहा की तरफ से बड़ा बयान दिया गया है. उपेंद्र कुशवाहा ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा कि नीतीश कुमार पीएम बनने के योग्य हैं. उन्होंने कहा कि जद(यू) की तरफ से पीएम बनने के लिए कोई दावेदारी नहीं की जा रही है लेकिन नीतीश कुमार पीएम बनने की हर तरह की योग्यता रखते हैं.

दरअसल उपेंद्र कुशवाहा से मीडियाकर्मियों ने RCP सिंह के उस बयान को लेकर सवाल किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार अगले 7 जन्मों तक पीएम नहीं बन सकते हैं. इस सवाल के जवाब में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, "यह बयान मानसिक दीवालियापन दिखाता है. आज की तारीख में नरेंद्र मोदी जी एनडीए में पीएम हैं लेकिन व्यक्तित्व के रूप में यदि आंकलन किया जाए तो नीतीश कुमार जी पीएम बनने के हर तरह के योग्य हैं.ठीक है आज हम कोई दावेदारी नहीं कर रहे हैं लेकिन नीतीश कुमार जी पीएम बनने की हर तरह की योग्यता रखते हैं. उस व्यक्ति के बारे में ऐसा बयान देना बहुत ही आपत्तिजनक है."

पढ़ें- JDU-BJP के बीच वो 5 बड़ी वजह, जिनकी वजह से टूटने के कगार पर गठबंधन

इस दौरान भाजपा-जद(यू) के गठबंधन के भविष्य पर उन्होंने गोलमोल जवाब दिया. मीडियाकर्मियों ने जब जेपी नड्डा के क्षेत्रीय पार्टियों के अस्तित्व संबंधित बयान पर प्रतिक्रिया मांगी तो उपेंद्र कुशवाहा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि उनके कहने से देश नहीं चलता है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कोई एक पार्टी देशभर का ठेका लेकर चलती है क्या. किसी एक पार्टी ने जैसे लोकतंत्र का ठेका ले लिया हो. इस तरह से कोई कहे तो सब पार्टी खत्म हो जाएगी हम ही रह जाएंगे यह तो विचित्र बात है. उनके कहने से देश नहीं चलता है.

पढ़ें- क्या फिर पाला बदलेंगे Nitish Kumar? अटकलों का बाजार गर्म

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bihar News Upendra Kushwaha says Nitish Kumar PM material raises objection to Nadda statement
Short Title
Bihar में क्या होगा? नड्डा के बयान से उपेंद्र कुशवाहा ना राज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bihar News
Caption

Bihar News

Date updated
Date published
Home Title

Bihar में क्या होगा? नड्डा के बयान से उपेंद्र कुशवाहा नाराज, बोले- नीतीश कुमार पीएम पद के योग्य