डीएनए हिंदी: बिहार से एक सनसनीखेज खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि बिहार के नवादा में एक परिवार के 5 लोगों ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है. परिवार का एक सदस्य अभी जिंदा है, लेकिन उसकी हालत गंभीर है. उसे तुरंत पावापुरी हॉस्पिटल में रेफर किया गया है. दावा किया जा रहा है कि परिवार कर्ज के बोझ तले दबा था. कर्जदार पैसे वापसी के लिए दबाव बना रहे थे. इसी दबाव की वजह से पूरे परिवार ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह घटना नवादा जिले के न्यू एरिया गढ़ मुहल्ले की है. केदार लाल गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते थे. केदार ने कर्ज ले रखा था. केदार पर कर्ज लौटाने का दबाव था. पूरा परिवार परेशान था. इसी वजह से केदार ने पूरे परिवार के साथ जहर खा लिया. जहर खाने की वजह से केदार लाल गुप्ता, उनकी पत्नी, बेटी गुड़िया, शबनम और बेटे प्रिंस की मौत हो गई. 18 साल की साक्षी अभी जीवित है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. उसे पावापुरी के विंस हॉस्पिटल में रेफर किया गया है.
यह भी पढ़ें, शर्मनाक! खून से लथपथ बच्ची तड़प रही थी और लोग बना रहे थे वीडियो
केदार गुप्ता शहर में ही फल की दुकान चलाते थे. उन्होंने इसके लिए काफी कर्ज ले रखा था. कर्ज का ब्याज दर काफी ऊंचा था. जिस महाजन से उन्होंने कर्ज लिया था वह पैसे वापस करने के लिए प्रताड़ित कर रहा था. वह जान से मारने की धमकी भी दे रहा था. इन्ही वजहों से केदार लाल गुप्ता का पूरा परिवार परेशान था. मरने से पहले केदार गु्प्ता के बेटे प्रिंस ने पुलिस को बयान भी दिया है. उसने बताया है कि महाजन के परेशान करने की वजह से हमारे पूरे परिवार ने जहर खाया है.
यह भी पढ़ें, देखें वीडियो: चोर को ट्रेन की खिड़की से लटकाए रखा, फिर जमकर पिटाई
घटना की सूचना मिलते ही तमाम पुलिस पदाधिकारी मौका-ए-वरदात पर पहुंच गए. पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ कहने से बच रही है. वह मामले की गहराई से तहकीकात कर रही है. इस घटना से पूरे नवादा में सनसनी फैल गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बिहार से दिल दहला देने वाली घटना, कर्ज से परेशान परिवार ने खाया जहर, 5 की मौत