डीएनए हिन्दी: बिहार में नई सरकार के बनते ही नौकरियों को लेकर सियासत शुरू हो गई थी. सरकार बनते ही सबसे पहले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 10 लाख सरकारी नौकरी देने का दावा किया था. इसको लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया था. शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने सिर्फ स्वास्थय विभाग में जल्द ही 60 हजार पदों पर भर्तियों की घोषणा की है.
एक कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में स्वास्थय सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. सबको क्वॉलिटी मेडिकल सुविधा मिल सके, ऐसी कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस काम के लिए सरकार स्वास्थ्य विभाग में 60 हजार वेकेन्सी निकालेगी.
बिहार के स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही 60 हजार पदों पर नियुक्ति होगी। pic.twitter.com/vKP0ZUYGjP
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 16, 2022
ध्यान रहे कि तेजस्वी यादव ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सरकार बनने पर 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया था. 2022 में सरकार बनने के बाद इन्होंने अपना वादा दुहराया भी था. इसको लेकर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बिहार में तेजस्वी का बड़ा ऐलान, स्वास्थय विभाग में जल्द होंगी 60,000 भर्तियां