डीएनए हिन्दी: नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की नई महागठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल का मंगलवार को विस्तार (Bihar Cabinet Expansion) किया गया. प्रदेश के राज्यपाल फागू चौहान ने नए मंत्रियों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के कुछ घंटों के बाद ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मंत्रियों के बीच मंत्रालय और विभागों का बंटवारा कर दिया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामान्य प्रशासन विभाग और गृह मंत्रालय अपने पास रखा है. राजद नेता और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को स्वास्थ्य मंत्रालय और पथ निर्माण विभाग का दायित्व सौंपा गया है. वित्त मंत्रालय जैसे अहम मंत्रालय जेडीयू ने अपने पास रखा है. जेडीयू नेता और नीतीश कुमार के नजदीकी माने जाने वाले विजय कुमार चौधरी को वित्त मंत्री बनाया गया है.
यह भी पढ़ें, क्या CBI कर रही तेजस्वी यादव की घेराबंदी? HC से IRCTC घोटाले में तेज ट्रायल की मांग
वहीं, पिछली सरकार में स्वास्थ्य और पथ निर्माण विभाग जैसे अहम मंत्रालय संभाल रहे लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को नीतीश ने इस बार पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन की जिम्मेदारी दी है.
#BiharCabinetExpansion | Portfolios allocated - CM Nitish Kumar keeps Home Dept, Deputy CM Tejashwi Yadav gets Health Dept, Vijay Kumar Chaudhary gets Finance Dept. RJD leader Tej Pratap Yadav to be the Minister of Environment, Forest and Climate Change pic.twitter.com/UYpvzwzJgl
— ANI (@ANI) August 16, 2022
नीतीश कुमार ने अपने जिम्मे सामान्य प्रशसन विभाग, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी सहित वैसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं किया गया रखा है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पास स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं आवास तथा ग्रामीण कार्य विभाग का दायित्व सौपा गया है.
पिछली सरकार में शिक्षा मंत्री रहे विजय कुमार चौधरी को वित्त, वाणिज्य कर और संसदीय कार्य मंत्री बनाया गया है जबकि विजेंद्र प्रसाद यादव को उर्जा और योजना एवं विकास मंत्री बनाया गया है. वहीं, आलोक मेहता को राजस्व एवं भूमि सुधार, तेज प्रताप यादव को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा अफाक आलम को पशु एवं मत्स्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
यह भी पढ़ें, 10 लाख नहीं, 20 लाख नौकरियां! तेजस्वी यादव के वादे पर जानें क्या बोले नीतीश कुमार
जदयू के नेता अशोक चौधरी एक बार फिर भवन निर्माण मंत्री होंगे तथा श्रवण कुमार को भी फिर से ग्रामीण विकास का दायित्व दिया गया है. ध्यान रहे कि श्रवण कुमार को नीतीश कुमार के बेहद करीबी नेताओं में गिना जाता है.
बाहुबली की छवि रखने वाले सुरेंद्र प्रसाद सादव सहकारिता मंत्री बनाए गए है जबकि रामानंद यादव खान और भूतत्व मंत्री की जिम्मेदारी निभाएंगें. लेसी सिंह खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगी जबकि मदन सहनी समाज कल्याण, कुमार सर्वजीत पर्यटन विभाग, ललित कुमार यादव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, संतोष कुमार सुमन अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण, संजय कुमार झा जल संसाधन और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग संभालेंगे.
इसके अलावे शीला कुमारी को फिर से परिवहन विभाग का दायित्व सौंपा गया है. समीर कुमार महासेठ को उद्योग विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्रो. चंद्रशेखर राज्य के नए शिक्षा मंत्री होंगे तथा सुमित कुमार सिंह विज्ञान एवं प्रावैधिकी, सुनील कुमार मद्य निषेध और अनिता देवी को पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है.
आरजेडी के जितेंद्र कुमार राय को कला संस्कृति एवं युवा विभाग, जयंत राज को लघु जल संसाधन, सुधाकर सिंह को कृषि, जमा खान को अल्पसंख्यक कल्याण, मुरारी प्रसाद गौतम को पंचायती राज और कार्तिक कुमार को विधि मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. शमीम अहमद को गन्ना उद्योग, शाहनवाज को आपदा प्रबंधन, सुरेंद्र राम को श्रम संसाधन तथा इसराइल मंसूरी को सूचना प्रावैधिकी मंत्री बनाया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नीतीश ने गृह अपने पास रखा, तेजस्वी को स्वास्थ्य, तेज प्रताप का 'कद घटा'