डीएनए हिंदी: बिहार में मचे सियासी घमासान के बीच एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा एक दिन में ही कोविड निगेटिव हो गए. 7 अगस्त को खबर आई थी कि उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अगले ही दिन यानी सोमवार 8 अगस्त को सिन्हा ने ट्विटर पर जानकारी दी कि उनकी कोविड रिपोर्ट निगेटिव हो गई है.
इनकी स्पीडी रिकवरी को देखकर लोग हैरान हैं. बता दें कि 8 अगस्त की रात बीजेपी नेता राम नारायण मंडल की अगुवाई सदन की आचार समिति की एक टीम सिन्हा से मुलाकात करने पहुंची थी. इस मुलाकात में एक रिपोर्ट सब्मिट की गई थी. मंडल ने इस मुलाकात से जुड़ी डिटेल शेयर नहीं की लेकिन सूत्रों की मानें तो यह रिपोर्ट मार्च 2021 में हुई उस घटना को लेकर थी जब आरजेडी के विधायकों ने स्पीकर को बंधक बना लिया था. इस रिपोर्ट में 18 विधायकों का नाम था.
यह भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में भाजपा को लगने वाला है बहुत बड़ा झटका! ये बयान कर रहे इशारा
विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामले में विधायकों के नाम नोटिस जारी किया जाता है. इसके बाद सदन का स्पीकर आगे की कार्रवाई कर सकता है. विधायक को बर्खास्त भी किया जा सकता है. बता दें कि सदन में इस वक्त आरजेडी के 79 विधायक हैं. सदन में कुल 242 सदस्य हैं. आरजेडी के सदन में सबसे ज्यादा यानी 79 विधायक हैं. किसी भी विधायक का बर्खास्त होना इस वक्त वहां चल रही सियासी घमासान में बड़ा रोल अदा कर सकता है.
यह भी पढ़ें: Bihar Political Crisis: बिहार में टूट गया बीजेपी-जेडीयू गठबंधन! इस्तीफा देंगे नीतीश कुमार- सूत्र
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bihar Political Crisis: 1 दिन में ठीक हुआ बिहार विधानसभा अध्यक्ष का कोरोना, जानें क्या है कनेक्शन