डीएनए हिंदी: भोपाल के मशहूर चिकित्सक डॉ. विजय सक्सेना को राजस्थान के शहर उदयपुर में सम्मानित किया गया है. चिकित्सा के साथ ही म्यूजिक के क्षेत्र में भी बेहतरीन काम कर चुके डॉ. सक्सेना को उदयपुर में 'सृजन द स्पार्क संस्था' ने खेमचंद अवार्ड से सम्मानित किया है.
इस समारोह में डॉ. विजय सक्सेना के साथ ही कई अन्य मशहूर हस्तियों को भी सम्मानित किया गया है. समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड देश के जाने-माने गजल सिंगर चंदन दास जी को दिया गया. उनके साथ ही अपने समय के मशहूर धारावाहिक महाभारत टीवी सीरियर में सूत्रधार व 'मैं समय हूं' को अपनी आवाज देने वाले हरीश भिमानी को भी सम्मानित किया गया.
इनके अलावा और भी कई साहित्य समाज एवं फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हस्तियों को सम्मानित किया गया. मध्य प्रदेश के ही जाने माने सिंगर के फॉर किशोर अनिल श्रीवास्तव एवं प्रतिभा बघेल ने सम्मान समारोह में अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चिकित्सा के साथ म्यूजिक में भी मशहूर डॉ. विजय सक्सेना उदयपुर में सम्मानित, दिया गया खेमचंद अवॉर्ड