डीएनए हिंदी: बरेली (Bareilly) में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस से भी डर नहीं लग रही है. शुक्रवार रात एक पुलिस चौकी में घुसकर बदमाशों ने जमकर फायरिंग की. इस घटना में एक सिपाही को गोली लगी है. पुलिस के मुताबिक बरेली शहर के कैंट थाना क्षेत्र स्थित नेशल हाईवे-24 पर नकटिया पुलिस चौकी में घुसकर बदमाशों ने हमला किया है.
पुलिस चौकी में घुसकर बदमाशों ने सिपाही विशाल शर्मा से एक सब इंस्पेक्टर के बारे में पूछा और फिर गोलीबारी की. इसमें विशाल को गोली लग गई. पुलिस के मुताबिक, सिपाही की हालत खतरे से बाहर है. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
हरियाणा: पिटबुल ने नोच डाला बच्ची का चेहरा, काट खाया कान, जिंदगी-मौत से जूझ रही मासूम
CCTV फुटेज खंगाल रही है पुलिस
बरेली के SSP अखिलेश चौरसिया ने बताया कि पुलिस चौकी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में मोटरसाइकिल पर बैठे बदमाशों की तस्वीर आई है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार रात नकटिया पुलिस चौकी पर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग आए थे, जिनमें से एक युवक पुलिस चौकी में अंदर गया और वहां काम कर रहे सिपाही विशाल शर्मा से किसी उपनिरीक्षक के बारे में पूछा.
Live Match में अचानक मेकअप करने लगी पत्नी, पति के इस कारनामे से वायरल हुआ वीडियो
हमले के वक्त नशे में धुत्त थे अपराधी
एसएसपी के अनुसार, सिपाही ने जब नशे में धुत युवक को टोका, तो आरोपी ने अवैध हथियार से गोलीबारी की. अधिकारी ने बताया कि गोली चौकी में रखी लोहे की अलमारी में लगी और उससे टकराकर सिपाही की पीठ में जा लगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (इनपुट: भाषा)
पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों को एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है. बरेली पुलिस ने कहा है कि 10 घंटे के भीतर अपराधी गिरफ्तार हो गए हैं और जेल के सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bareilly News: बरेली में बदमाशों ने पुलिस चौकी में घुसकर मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप