डीएनए हिंदी: आजमगढ़ सीट से लोकसभा उपचुनाव जीते बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ से नाम बदलने को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में अब तक कई शहरों, जैसे कि इलाहाबाद, मुगलसराय, फैजाबाद के नाम बदले जा चुके हैं. चर्चा आजमगढ़ का नाम बदलने को लेकर भी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इशारों में नाम बदलने की बात कही थी. आजमगढ़ में बीजेपी की जीत के बाद ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि जल्द ही शहर का नाम बदला जा सकता है. 

CM Yogi करेंगे नाम बदलने का फैसला 
पत्रकारों ने नए सासंद निरहुआ से पूछा कि आजमगढ़ का नाम आर्यमगढ़ कब हो रहा है? सीएम योगी ने आजमगढ़ का नाम बदलने का ऐलान किया था. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ही इसका फैसला करेंगे कि नाम कब बदला जाएगा. बता दें कि सीएम ने चुनाव प्रचार के दौरान आर्यमगढ़ का नारा दिया था. 

निरहुआ के लिए चुनाव प्रचार करते हुए सीएम ने नाम बदलने का संकेत दिया था. उन्होंने यह भी कहा था कि सपा के राज में आजमगढ़ का विकास नहीं हुआ था. बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से यहां विकास कार्य शुरू हुए हैं. 

यह भी पढ़ें: अपने ही गढ़ में चित्त हुए अखिलेश यादव, 5 पॉइंट में समझें बीजेपी की जीत की कहानी

आजमगढ़ में चुनावी रैली में सीएम ने किया था ऐलान 
बता दें कि आजमगढ़ उपचुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रचार के दौरान खास तौर पर आर्यमगढ़ का नाम लिया था. उन्होंने कहा था कि आजमगढ़ को आर्यमगढ़ बनाने का मौका आ गया है. उन्होंने मतदाताओं से अपील की थी कि आजमगढ़ को आतंकगढ़ की पहचान से मुक्त करने के लिए जनता को बीजेपी को वोट देना चाहिए.

जनता ने इस बार बीजेपी पर भरोसा दिखाया है और सपा के धर्मेंद्र यादव को हराकर निरहुआ सांसद बने हैं. इसके बाद लगातार कयास लगाया जा रहा है कि आजमगढ़ का नाम जल्द बदला जा सकता है. अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा चुनाव जीतने के बाद सीट खाली की थी और यहां उपचुनाव में बीजेपी ने बाजी मार ली है. 

यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ का दावा- 2024 में यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतेगी बीजेपी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Azamgarh to be renamed as Aryamgarh new mp dinesh lal nirhua hints 
Short Title
आजमगढ़ कब बनेगा आर्यमगढ़? नए सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने दे दिया जवाब 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दिनेश लाल निरहुआ
Caption

दिनेश लाल निरहुआ

Date updated
Date published
Home Title

आजमगढ़ कब बनेगा आर्यमगढ़? नए सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने दे दिया जवाब