डीएनए हिंदीः दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के घर कुछ अज्ञात हमलावरों ने तोड़फोड़ की है. उनकी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए. मामला की जानकारी खुद मालीवाल ने ट्वीट कर दी है. हमले में स्वाति मालीवाल और उनके परिवार को कोई नुकसान नहीं हुआ है. घटना के समय सभी लोग घर से बाहर थे.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘अभी कुछ देर पहले मेरे घर पर कोई हमलावर घुस आया और उसने हमला किया. मेरी और मेरी मां की गाड़ी बुरी तरह से तोड़ दी और घर में घुसने का भी प्रयास किया. शुक्र है मैं और मेरी मां दोनों घर पर नहीं थे, वरना पता नहीं क्या होता! कुछ भी कर लो, मैं डरूंगी नहीं. दिल्ली पुलिस को कम्प्लेन कर रही हूं.’
अभी कुछ देर पहले मेरे घर पर कोई हमलावर घुस आया और उसने हमला किया। मेरी और मेरी माँ की गाड़ी बुरी तरह से तोड़ दी और घर में घुसने की कोशिश की। शुक्र है मैं और मेरी माँ दोनो घर पे नहीं थे, वरना पता नहीं क्या होता! कुछ भी करलो, मैं डरूँगी नहीं। @DelhiPolice को कम्प्लेन कर रही हूँ। pic.twitter.com/yQZSoMJl8s
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) October 17, 2022
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के घर हमला, कारों में की तोड़फोड़