डीएनए हिंदी: असम सरकार ने मंगलवार कैबिनेट की बैठक में 5 मुसलमान जनजातियों को खिलोंजिया यानी भारतीय मुसलमान का दर्जा दिया गया है. यह जनजाति है गोड़िया, मोड़िया, देशी, जोलहा और सैयद. भारत में मुसलमान जनजातियों को अलग से मूल रूप से भारत के चिन्हित करने का यह पहली घटना है. बता दें कि सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने चुनाव प्रचार के दौरान भी मुसलमानों की जनगणना की बात कही थी. कुछ दिन पहले सरकार को एक्सपर्ट पैनल ने भी भारतीय मुसलमानों को चिह्नित करने का निर्देश दिया था. 

राज्य में 2 तरह के हैं मुसलमान
असम सरकार के मंत्री जयंत मल्लब ने हमारे सहयोगी चैनल ज़ी न्यूज से कहा, खिलोंजिया मुसलमानों को अलग से चिन्हित करने का सिफारिश 7 एक्सपर्ट कमिटी ने किया था, ताकि वो सरकारी मदत से वंचित न हों. जयंत ने यह भी कहा की, भारत में जन्म लेने से ही कोई खिलोंजिया मुस्लिम नही बन जाता है. असम में मुसलमानों की 2 संप्रदाय है, एक खिलोंजिया मुस्लिम और दूसरा मिया मुस्लिम। खिलोंजिया जिनका जड़ असम में है और मिया उन्हे कहा जाता है जो बग्मलादेश से भारत आए हुए है, या फिर जिनका पारिवारिक जड़ बांग्लादेश में है.

यह भी पढ़ें: कन्हैयालाल जैसे हत्या की धमकी, 'तू मुसलमानों के खिलाफ लिखता है, मरने को तैयार हो जा'

पैनल ने भी की थी सिफारिश 
बता दें कि एक्सपर्ट पैनल ने मुख्यमंत्री को सौंपी रिपोर्ट में स्पष्ट कहा था कि असमिया मुसलमानों की पहचान अलग से की जाए और उनके लिए खास तौर पर अलग प्राधिकरण बनाया जाना चाहिए. पैनल की सिफारिश थी कि अलग बोर्ड या विभाग होने पर उन तक सरकारी योजनाएं, राहत सामग्री वगैरह पहुंचाना आसान होगा. साथ ही, इनकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए अलग से पहचान पत्र और प्रमाण पत्र दिए जाने की सिफारिश भी की गई थी. 

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में शिवसेना के बाद अब कांग्रेस टूटेगी? 11 विधायक फ्लोर टेस्ट के दौरान रहे गैरमौजूद

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
assam government start identifying assamese muslims as distinct community
Short Title
Assam News: असम में भारतीय मुसलमानों की पहचान का काम हिमंत सरकार ने किया शुरू
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक चित्र
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

Assam News: असम में भारतीय मुसलमानों की पहचान का काम हिमंत सरकार ने किया शुरू