डीएनए हिंदीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने बड़ा ऐलान किया है. दिल्ली में 28 जनवरी से 26 फरवरी के बीच एक महीने का दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल (Delhi Shopping Festival) मनाया जाएगा. इस फेस्टिवल में कई चीजों पर लोगों का भारी डिस्काउंट मिलेगा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि यह भारत का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल होगा और अगले कुछ सालों में इसे दुनिया का सबसे बड़ा फेस्टिवल बनाया जाएगा.  

क्या होगा इस फेस्टिवल में
इस फेस्टिवल में दिल्ली और इसकी संस्कृति का लोगों को अनुभव कराने के लिए भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों से लोगों को बुलाया जाएगा. लोगों को खरीदारी पर भारी छूट मिलेगी. विश्वभर के लोग इस फेस्टिवल का हिस्सा बनेंगे. पूरी दिल्ली को सजाया जाएगा. प्रदर्शनियां भी आयोजित होंगी. सीएम केजरीवाल ने यह भी बताया कि इस दौरान पूरी दिल्ली को सजाया जाएगा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि सरकार ने इस फेस्टिवल के लिए तैयारी पूरी कर ली है. इसमें यूथ, फैमिली, बुजुर्गों, गरीबों सबके लिए कुछ न कुछ होगा.

ये भी पढ़ेंः अगर किसी पार्टी में हो जाए बगावत तो चुनाव चिह्न को लेकर कैसे होता है फैसला?

200 कॉसर्ट का होगा आयोजन
इस फेस्टिवल के दौरान दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा. देशभर के बड़े कलाकार इस समारोह का हिस्सा बनेंगे. सीएम केजरीवाल ने बताया कि करीब 200 ऐसे कंसर्ट होंगे और कार्यक्रम की स्पेशल ओपनिंग होगी. फेस्टिवल को सफल बनाने के लिए होटल और एयरलाइंस कंपनियों से बात की जा रही है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि इस आयोजन से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.  

ये भी पढ़ेंः कौन हैं शशिकला? क्या बीजेपी के लिए तमिलनाडु में साबित होंगी 'एकनाथ शिंदे'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Arvind Kejriwal Announced Shopping Festival Know What is Delhi Shopping Festival
Short Title
सीएम केजरीवाल का ऐलान, दिल्ली में लगेगा शॉपिंग फेस्टिवल, जानें क्या होगा खास 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
delhi cm arvind kejriwal
Caption

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

Date updated
Date published
Home Title

सीएम केजरीवाल का ऐलान, दिल्ली में लगेगा शॉपिंग फेस्टिवल, जानें क्या होगा खास