डीएनए हिंदीः समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने 2024 के लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha) को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि वह कन्नौज से अगला चुनाव लड़ेंगे. मीडिया से बातचीत के दौरान जब उनसे प्रश्न किया गया कि वह अब आगे क्या करेंगे तो उन्होंने कहा कि मैं खाली बैठा हूं तो क्या करूंगा... चुनाव तो लड़ लूंगा. बता दें कि कन्नौज से अखिलेश यादव ने पहली बार चुनाव लड़ा था. इसके बाद उनकी पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav ) भी इस सीट से सांसद चुकी हैं. मैनपुरी के उपचुनाव में सपा ने डिंपल को चुनाव मैदान में उतारा है. यह सीट सपा के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गई है.
मैनपुरी की सीट मुलायम सिंह यादव का गढ़ रहा है. उनके निधन के बाद अखिलेश यादव ने डिंपल यादव को मैनपुरी से प्रत्याशी बनाकर उनकी विरासत डिंपल को सौंप दी है. इसके बाद कन्नौज में नेताओं के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है. डिंपल यादव को मैनपुरी से उपचुनाव से उतारे जाने के बाद कन्नौज सीट को लेकर एक सवाल पर अखिलेश ने कहा कि 2024 में भी चुनाव हैं. हम क्या करेंगे खाली बैठकर, हमारा काम ही चुनाव लड़ना है. जहां से पहला चुनाव लड़ा वहां से फिर लड़ेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, बोले-कन्नौज से लड़ूंगा 2024 का लोकसभा चुनाव