डीएनए हिंदी: अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार में लगातार बवाल हो रहा है. सड़कों पर मचे घमासान और सियासी आरोप-प्रत्यारोप के बीच प्रदेश के राजनीतिक गलियारों से भी बड़ी खबर है. खबर है कि बिहार में एनडीए के बीच भी तकरार बढ़ती जा रही है. नीतीश कुमार और बीजेपी के अलग होने की अटकलें लंबे समय से लगाई जा रही हैं और एक बार फिर इन प्रदर्शनों से उन अटकलों को जोर मिल गया है.  

BJP-JDU की गठबंधन सरकार खतरे में? 
प्रदर्शनकारियों के निशाने पर बिहार बीजेपी के नेता और दफ्तर रहे हैं. बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी और बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल के घर पर भी हमले किए गए हैं. बीजेपी नेताओं पर हुए हमले के बाद से पार्टी भी सख्त तेवर दिखा रही है. 

अब तक शांत रहे बीजेपी नेता खुलकर नीतीश कुमार ( Bihar CM Nitish Kumar ) के खिलाफ बोलने लगे हैं. बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaisawal) ने तो यहां तक कह दिया कि बिहार में बीजेपी को टारगेट किया जा रहा है और पूरे प्रकरण में पुलिस-प्रशासन मौन है.  इन बयानों को देखें तो ऐसा लग रहा है कि प्रदेश की राजनीति में यह किसी बड़े बदलाव कां संकेत हैं. 

यह भी पढ़ें: Agnipath Scheme Protest: रेलवे को 500 करोड़ से ज्यादा का नुकसान, 100 कोच जलकर खाक

BJP प्रदेश अध्यक्ष ने बिना नाम लिए नीतीश को सुनाया
हालांकि, बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने अब तक एक बार भी सीधे तौर पर सीएम नीतीश कुमार का नाम नहीं लिया है लेकिन पुलिस प्रशासन को खूब सुनाया है. बता दें कि बिहार में मुख्यमंत्री के पास ही गृह विभाग भी है और ऐसे में जायसवाल के बयान के छुपे संदेश निकाले जा रहे हैं. 

बता दें कि बिहार में अब तक अलग-अलग शहरों में कई हिंसक प्रदर्शन हुए हैं. प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया है, बीजेपी नेताओं के घर तक प्रदर्शन की लपटें पहुंच चुकी हैं और सड़कों पर जमकर बवाल काटा है. 

 

यह भी पढ़ें: 10% Quotas for Agniveers: रक्षा मंत्रालय में भी अग्निवीरों को मिलेगा 10% आरक्षण

Nitish Kumar के तेवर नहीं हैं सख्त
2020 विधानसभा चुनाव के नतीजों ने नीतीश कुमार की राजनीतिक हैसियत बीजेपी के सामने छोटी कर ही दी है. कई बार ऐसी खबरें आती रही हैं कि प्रदेश में बीजेपी के बढ़ते दबाव से नीतीश असहज हैं लेकिन खुद सीएम की ओर से इस तरह की कोई बात नहीं की गई है. 

हाल ही में नूपुर शर्मा विवाद पर भी नीतीश खुलकर गठबंधन का साथ देते नजर आए थे. उन्होंने शर्मा के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि पार्टी की ओर से सख्त कार्रवाई की जा चुकी है और उसके बाद प्रदर्शन करने का कोई औचित्य नहीं है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
agnipath scheme creates a rift in bihar politics bjp want to get rid of nitish
Short Title
Agnipath Protest की वजह से एनडीए में दरार, क्या नीतीश कुमार से किनारा करेगी BJP
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
फिर दूर होंगे बीजेपी से नीतीश?
Caption

फिर दूर होंगे बीजेपी से नीतीश?

Date updated
Date published
Home Title

Agnipath Protest की वजह से एनडीए में दरार, क्या नीतीश कुमार से किनारा करेगी बीजेपी?