डीएनए हिन्दी: आम आदमी पार्टी के एक और विधायक की मुश्किलें बढ़ती नजर रही हैं. शुक्रवार को विधायक अमानतुल्ला खान के ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रेड मारी. बताया जा रहा है कि यह रेड 5 जगहों पर मारी गई. ध्यान रहे कि शुक्रवार की सुबह एंटी करप्शन ब्यूरो ने अमानतुल्ला खान को पूछताछ के लिए बुलाया था. बताया जा रहा है कि इसी पूछताछ के बाद रेड मारी गई.
सूत्रों की मानें तो अमानतुल्ला खान के ठकानों से गैरलाइलेंसी हथियार भी मिले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये हथियार अमानतुल्ला के बिजनेस पार्टनर हामिद अली के घर से मिले हैं. इसके अलावा बड़ी मात्रा में कैश मिलने की भी खबर है.
यह भी पढ़ें, ‘जो रब से ना डरा चलो “अरब” से तो डरा’, आप के इस नेता के ट्वीट पर भड़की बीजेपी
ध्यान रहे कि शुक्रवार एंटी करप्शन ब्यूरो ने वक्फ बोर्ड से जुड़े दो साल पुराने मामले में पूछताछ के लिए अमानतुल्ला खान को गुरुवार को नोटिस दिया था. शुक्रवार को अमानतुल्ला खान पूछताछ के लिए बुलाया गया था. इसी पूछताछ के आधार पर उनके ठिकाने पर छापे मारे गए.
यह भी पढ़ें, AAP की पूर्व पार्षद निशा सिंह को 7 साल की सजा, पुलिस टीम पर करवाया था हमला
वक़्फ़ बोर्ड का नया दफ़्तर बनवाया है,
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) September 15, 2022
हमें #ACB ने बुलाया है…
चलो फिर बुलावा आया है! pic.twitter.com/YAiumagPbc
अमानतुल्ला खान के खिलाफ 2020 में करप्शन रोधी कानून के तर्ज पर मामला दर्ज किया गया था. ध्यान रहे अमानतुल्ला खान फिलहाल दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन हैं. हालांकि, अमानतुल्ला खान ने ट्वीट कर यह दावा किया था कि मैंने वक्फ बोर्ड का नया दफ्तर बनवाया है इसीलिए मुझे तलब किया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अमानतुल्ला खान के कई ठिकानों पर ACB की रेड, कैश और हथियार मिले