डीएनए हिन्दी: आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक संजीव झा (Sanjeev Jha) ने दावा किया है कि उन्हें गैंगस्टर नीरज बवाना (Neeraj Bawana) के नाम पर जान से मारने की धमकी मिल रही है. संजीव झा ने कहा है कि उनसे 10 लाख रुपये की मांग की गई है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आप विधायक की शिकायत के आधार पर आईपीसी (IPC) की धारा 387 और आईटी ऐक्ट की 66सी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल सेल में मामला दर्ज कराया गया है.

नीरज बवाना गैंग की धमकी, सिद्धू मूसेवाला हमारे दिल में था, दो दिन में लेंगे बदला

संजीव झा ने अपनी शिकायत में कहा, '20 जून को रात करीब 11:49 बजे मेरे पास फोन आया, फोन करने वाले ने कहा कि वह बवाना का भाई विक्की कोबरा है. मैंने उसे अनसुना कर दिया और कॉल काट दी. इसके बाद उसने मुझे वॉयस रिकॉर्डिंग भेजी जिसमें उसने 10 लाख रुपये की मांग की. उसने मुझे धमकी भी दी कि अगर उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह मेरे परिवार को मार डालेगा.'

बुराड़ी के आप विधायक ने पुलिस को सूचित किया कि फोन करने वाले ने 35 वॉयस रिकॉर्डिंग, 15 एसएमएस और 15 बार कॉल किया है.

फिलहाल एक विशेष टीम मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने कहा कि फोन करने वाले की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा. मामले में आगे की जांच जारी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
AAP MLA Sanjeev Jha Claims He Got Death Threat From Gangster Neeraj Bawana
Short Title
गैंगस्टर नीरज बवाना के नाम से केजरीवाल के MLA Sanjeev Jha से रंगदारी की मांग
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sanjeev Jha
Caption

आप विधायक संजीव झा

Date updated
Date published
Home Title

गैंगस्टर नीरज बवाना के नाम से केजरीवाल के MLA Sanjeev Jha से रंगदारी की मांग