डीएनए हिन्दी: गुजरात (Gujarat) के आणंद (Anand) जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर आ रही है. गुरुवार की शाम एक कार और ऑटो रिक्शा और बाइक की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 4 अन्य लोगों की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई.
पुलिस ने बताया कि आणंद जिले सोजित्रा तालुका के डाली गांव के पास एक कार ने एक ऑटो रिक्शा और एक बाइक को टक्कर मारी. ऑटो रिक्शा ड्राइवर और बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो रिक्शा में सवार तीन अन्य और एक अन्य बाइक सवार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
#UPDATE | "Accused has been arrested. IPC Section 304 has been invoked. Details of the six deceased have been found. Accused Ketan Padhiyar is the son-in-law of a Congress MLA," says Anand Police. #Gujarat https://t.co/iStQLbPL4r
— ANI (@ANI) August 12, 2022
मृतकों में एक ही परिवार के 3 लोग रक्षाबंधन मनाकर घर लौट रहे थे. इसमें दो बहनें और एक मां शामिल है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा गुरुवार शाम 7 बजे की है. पुलिस ने बताया कि कार ड्राइवर की पहचान कांग्रेस विधायक पूनभाई परमार के दामाद केतन के रूप में हुई है. ड्राइवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है .
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कांग्रेस विधायक के दामाद की कार ने मारी ऑटो, बाइक में टक्कर, 6 की मौत