डीएनए हिन्दी: मंगलुरु में हुए फाजिल मर्डर (Muhammad Fazil) केस की गुत्थी कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) ने सुलझा ली है. इसकी जानकारी मंगलुरु पुलिस कमिश्नर एन शशिकुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि इस मामले में कुल 6 आरोपी अरेस्ट हुए हैं. इनके नाम हैं सुहास, मोहन, अभिषेक, श्रीनिवास, गिरिधर और दीक्षित. ध्यान रहे कि 1 शख्स की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. इनकी गिरफ्तारी उत्तर कन्नड़, बेंगलुरू समेत विभिन्न जगहों से की गई है.
पुलिस हत्या में इस्तेमाल की गई कार के मालिक की गिरफ्तारी के बाद बाकी आरोपियों तक पहुंची थी. ध्यान रहे कि पुलिस ने कार के मालिक अजीत क्रेस्टा को दो दिन पहले ही अरेस्ट किया था. ठीक उसके पहले हत्या में इस्तेमाल की गई कार को बरामद किया गया था. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने 15,000 रुपये में 3 दिन के लिए कार को किराये पर लिया था.
यह भी पढ़ें, कर्नाटक में बीजेपी नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या में बड़ी कार्रवाई, 2 अरेस्ट
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस हत्या में शामिल अन्य लोगों को भी पुलिस जल्द ही अरेस्ट करेगी. पुलिस ने बताया कि इन 6 आरोपियों ने मीटिंग करके फैसला लिया था कि उनका अगला टारगेट कौन होगा. इसमें एक आरोपी की 28 जुलाई को एक पुराने के सिलसिले में कोर्ट में पेशी थी. बाकी 5 आरोपी बाहर उसका इंतजार कर रहे थे. कोर्ट से आने के बाद सबने एक मीटिंग की. उन्होंने 5-6 टारगेट पर चर्चा की. इसके बाद सर्वसम्मति से तय हुआ कि फाजिल को मारना सबसे आसान है. इसके बाद ही इन लोगों ने फाजिल को ट्रैक करना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें, CM बसवराज बोम्मई पहुंचे प्रवीण के घर, इधर मंगलुरु में मुस्लिम युवक की हत्या
इसके लिए सभी ने 27 तारीख को ही कार और हथियार का इंतजाम कर लिया था. हत्या से पहले इन लोगों ने मंकी कैप खरीदी और एक रेस्टोरेंट में जाकर लंच किया. इसके बाद फाजिल को मारने के लिए निकल पड़े.
जिस मार्केट में फाजिल की हत्या हुई वहां वह रोज आता था. इसी वजह से हत्यारों ने फाजिल के मर्डर के लिए वही जगह चुनी. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गिरिधर ड्राइविंग सीट था. श्रीनिवास कार के बाहर खड़ा हो गया ताकि हमले के बाद अगर कोई इनकी तरफ बढ़े तो उन्हें रोका जा सके. सुभाष, मोहन और अभिषेक ने दुकान के बाहर खड़े फाजिल पर हमला किया. इसके बाद प्लान के मुताबिक सभी उडुपी की तरफ भाग गए. उडुपी के एला गांव में इन्होंने कार छोड़ दी. इस बीच श्रीनिवास ने अपने दोस्त को बोलकर दूसरी कार मंगवा ली. इसी गाड़ी में बैठकर ये लोग मंगलुरु के बाहर एक गुप्त ठिकाने पर जाकर छिप गए.
इस हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस ने 7 स्पेशल टीमों का गठन किया. आसपास के जिलों में कई जगहों पर छापेमारी की. मंगलवार की सबुह 5 बजे इन सभी 6 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया. ध्यान रहे कि इन सभी 6 लोगों के अपराधिक रिकॉर्ड्स है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

मोहम्मद फाजिल (फाइल फोटो)
मंगलुरु हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, आरोपियों ने यूं किया था फाजिल का कत्ल