डीएनए हिन्दी: उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से बड़ा हादसा देखने को मिला है. इटावा के सिविल लाइन्स इलाके के चंद्रपुरा गांव में दीवार गिरने से 4 बच्चों की मौत हो गई है. मरने वाले चारों बच्चे सगे भाई-बहन हैं.
बताया जा रहा है कि हादसे में सिंकू, अभी, सोनू और आरती की मौत हो गई है. इन सभी बच्चों की उम्र 5 से 10 साल के बीच का है. इस हादसे में बच्चों की दादी भी बुरी तरह घालय है. 75 साल की दादी का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश: इटावा में भारी बारिश के दौरान दीवार गिरने से 4 बच्चों की मृत्यु हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2022
DM अवनीश राय ने कहा, "4 बच्चों की मृत्यु होने की सूचना मिली। एक महिला और एक बच्चा घायल हुए हैं जो अभी ठीक हैं। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि दीवार गिरने की वजह से 4 बच्चों की मृत्यु हुई है।" pic.twitter.com/8OmHs6yeW0
स्थानीय लोगों का कहना है कि ये बच्चे अपने दादी के साथ रह रहे थे. इनके माता-पिता की मौत करीब 2 साल पहले हो गई थी. इटावा के डीएम और एसएसपी घटनास्थल पर मौजूद हैं. उन्होंने मृत बच्चों के घर वालों को आर्थिक सहयाता प्रदान करने की बात कही है.
जैसे ही इस हादसे की सूचना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिली उन्होंने इस पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सीनियर अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने मरने वालों को 4 लाख रुपये की राहत राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
यूपी के इटावा में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 4 सगे भाई-बहनों की मौत