डीएनए हिन्दी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलरामपुर (Balrampur) से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि यहां एक सांप ने 3 दिनों के भीतर तीन भाइयों को काटा. इसमें से दो की मौत हो चुकी है और तीसरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. वहीं इस मामले में परिवार वालों ने अस्पताल पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. सीएमओ ने टीम गठित कर जांच के आदेश दे दिए हैं.
यह खबर बलरामपुर के ललिया थाना क्षेत्र की है. भवनियापुर गांव में मंगलवार की रात 36 साल के अरविंद मिश्रा छत पर सो रहे थे. रात में ही उन्हें सांप ने काट लिया. परिजन उन्हें तुरंत जिला मेमोरियल अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां से बिना प्राथमिक इलाज के ही उन्हें बहराइच रेफर कर दिया गया. बहराइच में इलाज के दौरान 3 अगस्त को अरविंद मिश्रा की मौत हो गई. जैसे ही अरविंद मिश्रा के मौत की खबर सामने आई, लुधियाना में रहे रहे उनके छोटे भाई 27 साल के गोविंद मिश्रा और ममेरे भाई चंद्रशेखर पाण्डेय गांव पहुंचे.
यह भी पढ़ें, खाट पर आराम कर रहा था शख्स, तभी सामने आया Cobra, उड़े होश
जब रात में दोनों सो रहे थे तो इन्हें भी सांप ने काट लिया. घर वालों को लग रहा है कि इन दोनों को भी उसी सांप ने काटा है. दोनों की हालत खराब होने पर परिजन जिला अस्पताल श्रावस्ती पहुंचे. यहां गोविंद को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान गोविंद मिश्रा की मौत हो गई. वहीं चंद्रशेखर पाण्डेय की हालत गंभीर बनी हुई है.
उत्तर प्रदेश में सांप ने तीन भाइयों को काटा, दो की मौत, तीसरे की हालत गंभीर #UttarPradesh #Snake pic.twitter.com/ysyxz1oEEv
— DNA Hindi (@DnaHindi) August 5, 2022
एक ही परिवार में दो भाइयों की मौत से पूरे घर में कोहराम मचा हुआ है. इस हादसे के बाद पूरे गांव में भी लोग सदमे में हैं. वहीं, स्वास्थय विभाग और वन विभाग की टीम ने गांव का दौरा किया और लोगों को बरसात के मौसम में सतर्क रहने की सलाह दी.
मृतक के पिता साधु राम मिश्रा ने सीएचसी शिवपुरा व जिला मेमोरियल अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया गया. उनका आरोप है कि सीएचसी शिवपुरा में 2 घंटे बाद इलाज शुरू हुआ जबकि जिला मेमोरियल अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि यहां पर एंटी स्नेक इंजेक्शन मौजूद नहीं है. बगैर इंजेक्शन लगाए बहराइच रेफर कर दिया गया. पीड़ित पिता का कहना है कि यदि समय से इंजेक्शन लग गया होता तो शायद उनका बड़ा पुत्र जीवित होता. सीएमओ डॉ. सुशील कुमार ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की बात कही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments

प्रतीकात्मक तस्वीर
परिवार के लिए काल बना सांप, 3 दिन में 3 भाइयों को डंसा, 2 की मौत, 1 की हालत गंभीर