डीएनए हिन्दी: राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल पार्टी का भंडाफोड़ किया है. शहर के एक बड़े रिसॉर्ट में यह पार्टी चल रही थी. पुलिस ने जब यहां छापा मारा तो वह भी चौंक गई थी. यहां तमाम व्यवस्थाएं मौजूद थीं. पार्टी में लोगों के मनोरंजन के लिए दिल्ली से 13 खूबसूरत डांसर बुलाई गई थीं. देश भर से ग्राहक जुटे थे. इस मामले में 13 बार बालाओं को और 84 ग्राहकों को पुलिस ने पकड़ा. साथ ही 5 आयोजकों को गिरफ्तार किया है. बार बालाओं और ग्राहकों को कोर्ट ने छोड़ दिया है लेकिन 5 आयोजकों को पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. 

गुड़गांव के रहने वाले नरेश मल्होत्रा और उनके बेटे मनवेश ने यह पार्टी आयोजित की थी. इसके लिए इन लोगों ने मेरठ के रहने वाले मनीष शर्मा, जयपुर के सायपुरा बाग रिसॉर्ट के मालिक मोहित सोनी और जयपुर के ही किशन वर्मा के साथ मिलकर यह पार्टी आयोजित की थी. इन पांचों के खिलाफ मानव तस्करी का भी मुकदमा दर्ज किया गया है.

jaipur

पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि आयोजकों ने 3 लाख रुपये में दो दिनों को लिए रिसॉर्ट बुक कराया था. बॉबी नाम का एक शख्स दिल्ली से 13 लड़कियों को लेकर गया था. इन लड़कियों का काम पार्टी में शामिल होने वाले ग्राहकों को खुश करना था. पार्टी में देशभर से लोग आए थे. इसकी एंट्री फीस प्रति व्यक्ति 2-2 लाख रुपये वसूली गई थी. 

यह भी पढ़ें, पत्नी ने दी पति की सुपारी, बदमाशों ने कर दिया 'खेल', पढ़ें, प्यार, नफरत और साजिश की पूरी कहानी!

jaipur party

यह भी पढ़ें, 6 प्रेमिकाओं के 'इश्क' में बना अपराधी, पुलिस ने चोरी की गाड़ी समेत दबोचा

पुलिस ने जब छापा मारा था तो इस पार्टी में कनार्टक का एक पुलिस इंस्पेक्टर, बेंगलुरु का एक एडीएम और एक कॉलेज का प्रोफेसर भी पकड़ा गया था. साथ ही पुलिस ने कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की थीं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
2 lakh entry fee in high profile party in jaipur police caught 84 people including 13 girls
Short Title
2 लाख एंट्री फीस,  बाहर से आई थीं खूबसूरत डांसर, शराब व शबाब संग रातें रंगीन कर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
jaipur news
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

2 लाख एंट्री फीस,  बाहर से आई थीं खूबसूरत डांसर, शराब व शबाब संग रातें रंगीन कर रहे थे कई सफेदपोश!