डीएनए हिन्दी: राजधानी दिल्ली के एम्स से एक ऐसी खबर आई है जो आपको खुश भी करती है और थोड़ा उदास भी कर जाती है. एम्स में 16 महीने के एक बच्चे ने दम तोड़ दिया, लेकिन उसके माता-पिता ने अपने मासूम के सभी अंगों को दान करने का फैसला लिया. इस मासूम के अंगों ने 2 लोगों को नया जीवन भी दे दिया है. 

दरअसल 17 अगस्त 2022 को दिल्ली के यमुना पार्क में रहने वाला 16 महीने का रिशांत खेलते-खेलते गिर पड़ा, जिससे उसके सर में चोट लग गई. बच्चे के माता-पिता ने पहले उसे पास के प्राइवेट अस्पतालों में दिखाया. बाद में उसकी हालत बिगड़ती देख उसे एम्स के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे. इतने छोटे बच्चे के सर में गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी हालत काफी गंभीर थी.

यह भी पढ़ें, एक लड़की के 'साहस' से डरा पूरा गांव, पढ़ें, झारखंड की मंजू की दिलचस्प कहानी

24 अगस्त को डॉक्टरों ने इस बच्चे को ब्रेन डेड घोषित कर दिया इसके बाद परिवार को समझाया गया कि वह चाहे तो बच्चे के अंग दान कर सकते हैं. रिशांत घर में सभी का लाडला था, लेकिन इससे पहले कि वह ठीक से अपने पैरों पर खड़ा हो पाता दुनिया छोड़ कर चला गया.

यह भी पढ़ें, 20 सालों से उठा रहा था कूड़ा, 50 की उम्र में पास की 10वीं

रिशांत के पिता एक प्राइवेट नौकरी करते हैं और उसकी 5 बड़ी बहने हैं. रिशांत के माता-पिता को यह विचार अच्छा लगा. उन्होंने अंग दान की सहमति दे दी. रिशांत की किडनी एक 5 साल के बच्चे को लगाई गई. वह बच्चा एम्स में ही भर्ती था. उसका लीवर दिल्ली के मैक्स अस्पताल में 6 महीने की एक बच्ची को ट्रांसप्लांट कि गया. साथ ही रिशांत के कई अंगों को एम्स में सुरक्षित रख लिया गया है.

यह भी पढ़ें, AIIMS: फ्री में होगी 300 रुपये तक की जांच, जानें कब से लागू होंगे नए नियम और किन्हें होगा फायदा

एम्स में ऑर्गन डोनेशन की प्रमुख डॉक्टर आरती विज के मुताबिक यह एक मुश्किल प्रक्रिया है. पहले परिवार को ऑर्गन डोनेशन के लिए मनाना और फिर तय समय में दान किए गए अंगों को सही तरह से इस्तेमाल कर लेना. इसमें बहुत से डिपार्टमेंट मिलकर काम करते हैं तभी जाकर किसी को नया जीवन मिल पाता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
16 month old baby rishant dies but saves many lives with his organs
Short Title
जाते-जाते 2 को नई जिंदगी दे गया 16 महीने का मासूम, पढ़ें- अंगदान की पूरी कहानी!
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rishant aiims
Caption

रिशांत (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

जाते-जाते 2 को नई जिंदगी दे गया 16 महीने का मासूम, पढ़ें- अंगदान की पूरी कहानी!