डीएनए हिन्दी: पुलिस ने महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक परिवार के 9 लोगों को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में कुल 25 आरोपी बनाए गए हैं. इन लोगों से परिवार ने पैसा उधार लिया था. एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि वानमोरे परिवार ने कुछ लोगों से पैसा उधार लिया था. उधार देने वाले उन्हें परेशान करते थे. इसी वजह से पूरे परिवार ने आत्महत्या कर ली.
पुलिस अधिकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए कुछ आरोपियों के खिलाफ पहले भी पैसे उधार देने के मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि पोपट वानमोरे (54) टीचर थे और उनके भाई वेटनरी डॉक्टर डॉ. मणिक वानमोरे (49), उनकी 74 वर्षीय मां, दोनों की पत्नियां और 4 बच्चे जिले के म्हैसाल गांव में अपने मकानों में मृत पाए गए. उन्होंने बताया कि राजधानी मुंबई से करीब 350 किलोमीटर दूर स्थित गांव में दोनों भाइयों के मकानों में ‘सुसाइड नोट’ भी मिले हैं.
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों भाइयों ने कई लोगों से काफी पैसा उधार लिया था. सांगली के एसपी दीक्षित गेदाम ने संवाददाताओं को बताया, ‘सुसाइड नोट की विषयवस्तु यह दर्शाती है कि परिवार ने कुछ लोगों से धन उधार लिया था और उसे लौटाने में उन्हें मुश्किलें आ रही थीं.’
अधिकारी ने कहा, ‘उन्हें इस वजह से परेशान किया जा रहा था और इसी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है.’ उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने किसी कारोबार के लिए धन उधार लिया था. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमने 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जिनसे परिवार ने धन उधार लिया था. परिवार को उन लोगों द्वारा परेशान किया जा रहा था,जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया.’ उन्होंने कहा कि पुलिस ने इन 25 लोगों में से 13 लोगों को आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार किए गए कुछ आरोपियों के खिलाफ पहले भी पैसे उधार देने के मामले दर्ज हैं. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीम बनाई गई हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या परिवार ने एक साथ जहरीला पदार्थ खाया, उन्होंने कहा कि इस संबंध में जांच की जा रही है. मामले में अंधविश्वास के किसी कोण को लेकर पूछे गए सवाल पर एसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया कर्ज का बोझ घटना का कारण दिख रहा है, लेकिन पुलिस सभी संभावित पहलुओं को लेकर जांच करेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Maharashtra Suicide: सांगली सामूहिक आत्महत्या कांड, उकसाने के आरोप में 13 अरेस्ट