डीएनए हिंदी: सेना में भर्ती होने का जुनून एक अलग ही चीज होती है. कुछ दिनों पहले उत्तराखंड के रहने वाले प्रदीप का वीडियो वायरल हुआ था जो कि दौड़ने की प्रैक्टिस के लिए रोजाना नौकरी करने के बाद दौड़ कर घर जाते थे. अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें सेना में भर्ती रुकने से नाराज एक युवक ने सीकर से दिल्ली का सफर दौड़ कर पूरा किया. दरअसल भर्ती की प्रकिया रुकने का सबसे ज्यादा असर चुरू, झुंझुनूं, सीकर और नागौर जिले पर हुआ है. इन जिलों में भर्ती शुरू करवाने के  लिए युवक सोशल मीडिया कैंपेन चलाने से लेकर तमाम तरीके अपना रहे हैं ताकि सरकार का ध्यान इस तरह लाया जा सके.

इसी मुद्दे को लाइम लाइट में लाने के लिए नागौर निवासी सुरेश भींचर ने सीकर से दिल्ली तक का सफर दौड़कर पूरा किया. सुरेश 29 मार्च की रात 9 बजे सीकर के जिला स्टेडियम से निकले और  2 अप्रैल की शाम 6 बजे दिल्ली पहुंचे. जहां उन्होंने सांसद हनुमान बेनीवाल को ज्ञापन सौंपा. सुरेश ने कुल पचास घंटे में 300 किलोमीटर का सफर पूरा किया.

सुरेश ने बताया कि उन्होंने एक घंटे में 6 किलोमीटर की दौड़ पूरी करने का टार्गेट लिया था. उनके साथ सफर में पेट्रोलिंग के लिए तीन दोस्त और थे. उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक दिन होटल में खाना खाया बाकी आगे का इंतजाम अलग-अलग जगहों पर फौज में नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं ने किया.

सात साल से जारी है सफर

सुरेश, सीकर की एक डिफेंस एकेडमी से ट्रेनिंग ले रहे हैं. वो 2015 से सेना में भर्ती होना चाहते हैं लेकिन कोई न कोई अड़चन उनका रास्ता रोक रही है. सुरेश की फर्राटा दौड़ के चर्चे आस-पास के जिलों में भी गूंजते हैं. उन्होंने 2018 में नागौर में हुई सेना भर्ती में 1600 मीटर की दौड़ 4 मिनट और 4 सेकेंड में पूरी करके रिकॉर्ड बनाया था. सुरेश ने बताया कि पहले से तय कार्यक्रम के तहत इस मामले को लेकर पांच अप्रैल को जंतर मंतर में प्रदर्शन का कार्यक्रम बनाया गया था. इससे पहले भर्ती टलने से नाराज राजस्थान के कुछ युवाओं ने सरकार का पुतला भी फूंका था.

सरकार ने दिया जवाब

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने राज्यसभा में प्रश्न काल के दौरान कहा था कि कोरोना महामारी के कारण 2020 और 2021 में भारतीय थल सेना में भर्ती प्रक्रिया स्थगित हुई और इस पर कोई रोक नहीं लगाई गई है. उन्होंने ये भी कहा, 'कोरोना का प्रकोप कम हुआ है लेकिन खत्म नहीं हुआ है. इसके बावजूद परिस्थितियों का ध्यान रखते हुए वायु सेना और नौसेना में ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया जारी रही और कर्मियों की भर्ती की गई है.'

 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
young man from seekar ran to delhi completed journey in 50 hours
Short Title
सेना भर्ती रुकने से नाराज युवक दौड़कर पहुंचा सीकर से दिल्ली
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Army Vacancies
Date updated
Date published
Home Title

सेना भर्ती रुकने से नाराज युवक दौड़कर पहुंचा सीकर से दिल्ली, 50 घंटे में पूरा किया सफर