डीएनए हिंदीः लखनऊ का इकाना स्टेडियम दुल्हन की तरह सज चुका है. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज दूसरी बार मुख्मंत्री पद की शपथ लेंगे. भव्य समारोह में  पीएम नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह समेत भाजपा के सीनियर नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. साथ ही भाजपा शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे. इकाना स्टेडियम और लखनऊ में एंटी ड्रोन टीम आसमान से निगरानी करेगी. इसके अलावा स्टेडियम के आसपास के सभी ऊंची इमारतों से भी नजर रखी जाएगी. इसके अलावा एटीएस के कमांडो टीम भी तैनात रहेंगे.

कैबिनेट में आधे से ज्यादा पुराने लोगों को मिल सकता है मौका
जानकारी के मुताबिक योगी सरकार की कैबिनेट 2.0 में 2 दर्जन कैबिनेट मंत्री हो सकते हैं. इनमें से करीब 12 लोगों को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक चुनाव में जीतकर आने वाले 33 मंत्रियों में से 20 से 25 को दोबारा मंत्री बनाया जा सकता है.  सुरेश खन्ना को विधान सभा अध्यक्ष बनाया जा सकता है. 

यह भी पढ़ेंः Yogi Adityanath के राजतिलक के लिए सज गया मंच, जानें आज लखनऊ में हुई हर हलचल

यूपी मंत्रिमंडल में इन्हें मिल सकता है मौका 
सरिता भदौरिया इटावा, जय वीर सिंह मैनपुरी सदर, आदिति सिंह रायबरेली, दयाशंकर सिंह बलिया, अपर्णा यादव, शलभमणि, असीम अरुण कन्नौज, राजेश्वर सिंह सरोजिनी नगर, रामविलास चौहान मऊ, डॉक्टर सुरभि फर्रुखाबाद, डॉक्टर संजय निषाद, वाचस्पति प्रयागराज, असीम राय, सुरेंद्र कुशवाहा जिन्होंने स्वामी नाथ मौर्या को हराया, नितिन अग्रवाल, पंकज सिंह, सुनील शर्मा, राजेश त्रिपाठी, केतकी बलिया, कुंवर ब्रजेश देवबंद, रामचंद्र यादव रुदौली अयोध्या.

मंत्रिमंडल में इन्हें दोबारा किया जा सकता है शामिल 
केशव मौर्या, श्रीकांत शर्मा, सुरेश खन्ना, सिद्धार्थ नाथ सिंह, कपिल देव अग्रवाल, जतिन प्रसाद, रविंद्र जयसवाल, महेंद्र सिंह, भूपेंद्र चौधरी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, नंद गोपाल नंदी, जय प्रताप सिंह, सूर्य प्रताप शाही, बृजेश पाठक, आशुतोष टंडन, सुरेश राणा, मोती सिंह, अनिल राजभर, राम नरेश अग्निहोत्री, नीलकंठ तिवारी, सतीश महाना, अशोक कटारिया, नीलिमा कटियार, मोहसिन रजा, डॉक्टर दिनेश शर्मा.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

और भी पढ़ें-

Yogi Adityanath के राजतिलक के लिए सज गया मंच, जानें आज लखनऊ में हुई हर हलचल

Url Title
Yogi Adityanath oath ceremony today up cabinet ministers full list
Short Title
Yogi Adityanath आज लेंगे शपथ, मंत्रिमंडल में इन नेताओं की मिल सकती है जगह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Yogi Adityanath (Photo Credit- BJP/Twitter)
Caption

Yogi Adityanath (Photo Credit- BJP/Twitter)

Date updated
Date published
Home Title

Yogi Adityanath आज लेंगे शपथ, मंत्रिमंडल में इन नेताओं की मिल सकती है जगह