Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली से हरियाणा तक सियासी हंगामा मचाने वाला यमुना के पानी को जहरीला बनाने का आरोप अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मुश्किल बढ़ा रहा है. आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा था कि हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा यमुना में फैक्टरियों का पानी छोड़ा गया है. इससे अमोनिया का स्तर बढ़ने के कारण यमुना का पानी जहरीला हो गया है, जिसे दिल्ली पीता है. हालांकि दिल्ली जल बोर्ड ने इस पानी को दिल्ली में आने से रोक दिया है, जिससे राजधानी की जनता के बड़े हिस्से को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है. इस बयान को लेकर मची सियासी हलचल के बीच चुनाव आयोग ने केजरीवाल को नोटिस जारी कर दिया है. आयोग ने केजरीवाल से अपने आरोप को साबित करने वाले सबूत बुधवार रात 8 बजे तक उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. ऐसा नहीं होने पर केजरीवाल के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है, जिसमें 3 साल तक की सजा भी शामिल है. चुनाव आयोग ने हरियाणा सरकार से भी यमुना के पानी में अमोनिया के आरोप पर अलग से रिपोर्ट मांगी है.

आयोग ने नोटिस में दी है क्या चेतावनी
चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को जो नोटिस भेजा है, उसमें सबूत नहीं दे पाने पर उन्हें 3 साल तक की कैद की सजा की भी चेतावनी दी है. आयोग ने कहा,'यमुना नदी में जहर मिलाने, सामूहिक नरसंहार की साजिश जैसे गंभीर आरोप अरविंद केजरीवाल तथ्यों के साथ साबित करें. ऐसे आरोपों से क्षेत्रीय समूहों और पड़ोसी राज्यों के लोगों के बीच दुश्मनी जैसे गंभीर परिणाम हो सकते हैं. कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा हो सकती है. इसलिए 29 जनवरी, 2025 की शाम 8 बजे तक तथ्यात्मक और कानूनी साक्ष्यों के साथ अपना जवाब पेश करें ताकि आयोग मामले की जांच करके उचित कार्रवाई कर सके.' आयोग ने कई न्यायिक फैसलों और कानूनी प्रावधानों का भी जिक्र नोटिस में किया है, जिनके तहत राष्ट्रीय एकता और सार्वजनिक सद्भाव को खराब करने वाले शरारती बयानों के लिए 3 साल कैद तक की सजा का प्रावधान है.

क्या कहा था केजरीवाल ने
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव के प्रचार के दौरान हरियाणा की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाया था. सोमवार को लगाए इस आरोप में उन्होंने कहा था कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने दिल्ली आने वाला यमुना का पानी जहरीला कर दिया है. पानी में ऐसा जहर मिलाया गया है, जिसे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट साफ नहीं कर सकते. दिल्ली जल बोर्ड ने यह पानी दिल्ली में आने से रोक दिया है. जिसके चलते दिल्ली के एक तिहाई हिस्से को पानी की किल्लत हो गई है. इस बयान के बाद आप प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मिलकर उसके सामने भी यह आरोप लगाया था और शिकायत दी थी. 

हरियाणा सरकार ने दी है मानहानि के मुकदमे की चेतावनी
केजरीवाल के इस बयान से सियासी हंगामा मचा हुआ है. दिल्ली के भाजपा नेताओं ने तो उन्हें घेरा ही है, साथ ही हरियाणा भाजपा ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस बयान के लिए केजरीवाल पर उस माटी का अपमान करने का आरोप लगाया था, जिसमें वे पैदा हुए हैं. बता दें कि केजरीवाल हरियाणा के ही मूल निवासी हैं. सैनी ने हरियाणा सरकार की छवि खराब करने के लिए केजरीवाल पर मानहानि का मुकदमा करने की भी चेतावनी दी है. साथ ही इस बारे में चुनाव आयोग को भी शिकायत दी है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Yamuna water poisoning row Election commission notice to aap chief arvind kejriwal Delhi Assembly election 2025 delhi jal board delhi water supply read delhi news
Short Title
'यमुना के पानी में जहर' बयान पर Arvind Kejriwal को EC का नोटिस, कहा- कल रात 8 बज
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Arvind Kejriwal
Date updated
Date published
Home Title

'यमुना के पानी में जहर' बयान पर केजरीवाल को EC का नोटिस, कहा- कल तक दो सबूत

Word Count
604
Author Type
Author