डीएनए हिंदी: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हैं. उन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप हैं. पहलवानों का यह भी कहना है कि वे WFI में होने वाली वित्तीय अनियमितताओं के लिए भी जिम्मेदार हैं. वह ठीक ढंग से कुश्ती संघ को मैनेज नहीं कर पा रहे हैं. 3 महीने पहले लगाए गए आरोपों पर जब एक्शन नहीं हुआ तो पहलवान एक बार फिर 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. उनके धरने का आज 8वां दिन है.

विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक समेत देश के दिग्गज पहलवान जंतर-मंतर पर डटे हुए हैं. दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों की ओर से बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत करने के बाद प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया. पहलवानों ने जोर देकर कहा था कि जब तक बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे धरना खत्म नहीं करेंगे.

राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर के पुरस्कार विजेता पहलवानों ने मांग की है कि आरोपों की जांच करने वाले निरीक्षण पैनल के निष्कर्षों को सार्वजनिक किया जाए. खेल मंत्रालय ने जनवरी में पहलवानों के तीन दिन के धरने के बाद पैनल का गठन किया था. शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की. आइए जानते हैं कि अब तक प्रोटेस्ट में क्या कुछ हुआ है.

इसे भी पढ़ें- PM मोदी के 'मन की बात' का शतक आज, UN में होगा 100वें एपिसोड का टेलीकास्ट

1. ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को खाना और पानी नहीं देकर उन्हें प्रताड़ित कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन स्थल की बिजली भी काट दी गई है. पुलिस ने कहा कि विरोध करना है तो सड़क पर सो जाओ. उन्होंने कहा कि पहलवान न्याय मिलने तक विरोध करेंगे. पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा, जब तक न्याय नहीं मिलता, हम विरोध करेंगे, चाहे पुलिस प्रशासन हमें कितना भी प्रताड़ित करे.

2. WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पहलवान सत्यव्रत कादियान ने कहा कि दिल्ली पुलिस को उनके विरोध के पहले दिन ही प्राथमिकी दर्ज करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा, 'यह अच्छा है कि प्राथमिकी दर्ज की गई है. एफआईआर से हमें क्या मिलेगा? क्या एफआईआर से हमें न्याय मिलेगा? दिल्ली पुलिस को पहले ही दिन एफआईआर दर्ज कर लेनी चाहिए थी. हमारी ऑन-पेपर लड़ाई अभी शुरू हुई है. आइए देखें कि हमारी कानूनी टीम और कोचों का क्या कहना है. हम मांग कर रहे हैं कि कुश्ती को राजनीति से अलग किया जाए और हमारी महिला पहलवानों का भविष्य सुरक्षित किया जाए.'

इसे भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: 'मैंने भ्रष्टाचार के सारे रास्ते बंद कर दिए, इसलिए मुझे दे रहे गाली', PM मोदी का कांग्रेस पर निशाना

3. पहलवानों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा शनिवार सुबह जंतर-मंतर पहुंचे. हुड्डा ने शुक्रवार को प्रदर्शनकारी पहलवानों द्वारा उठाए गए मुद्दे की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराने की मांग की जिससे यह पता लगाया जा सके कि आरोपियों को कौन 'बचा रहा' है. दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को न्याय दिलाने में असफल रहने के लिए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पीटी उषा पर भी निशाना साधा.


4. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारी पहलवानों से मुलाकात की और उनके साथ एकजुटता दिखाई. प्रियंका गांधी ने कहा, 'डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. लेकिन अभी तक प्राथमिकी की प्रतियां प्राप्त नहीं हुई हैं. यदि प्राथमिकी दर्ज की गई है, तो इसे दिखाया जाना चाहिए. निष्पक्ष जांच के लिए बृजभूषण सिंह को इस्तीफा देना चाहिए. यह तब तक संभव नहीं है जब तक वह डब्ल्यूएफआई प्रमुख बने रहेंगे.'

5. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी आज शाम करीब चार बजे जंतर-मंतर पर प्रदर्शन स्थल का दौरा किया. वहां प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से बात की. उन्होंने कहा कि महिलाओं को प्रताड़ित करने वालों को फांसी होनी चाहिए. पहलवानों ने BJP सांसद बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है.

6. संयुक्त किसान मोर्चा से अलग हुए समूह संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने शुक्रवार को कहा कि वह 3 मई को देश भर में पहलवानों का समर्थन करेंगे. संगठन का कहना है कि बृजभूषण की गिरफ्तारी होनी चाहिए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Wrestlers vs WFI Wrestlers Protest against Brij Bhushan Sharan Singh sakshi malik bajrang punia vinesh phogat
Short Title
Wrestlers vs WFI: जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का 8वां दिन, अब तक क्या कुछ हुआ,
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवान चाह रहे हैं कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज हो.
Caption

जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवान चाह रहे हैं कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज हो.

Date updated
Date published
Home Title

Wrestlers vs WFI: जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का 8वां दिन, अब तक क्या कुछ हुआ, 6 पॉइंट्स में जानिए