डीएएनए हिंदी: देश की कुछ दिग्गज महिला पहलवानों ने कहा है कि वे अब भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के चेयरमैन बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कोर्ट में कानूनी लड़ाई लडेंगी. उन्होंने रविवार को ऐलान किया है कि अब वे आंदोलन की जगह कोर्ट से न्याय की गुहार लगाएंगी.

विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने एक ट्वीट कर कहा, 'सरकार ने BJP के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने का अपना वादा पूरा कर दिया है. इस मामले में, पहलवानों की लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता, लेकिन यह अदालत में होगी, सड़क पर नहीं.'

पहलवानों ने ट्वीट किया है, 'सरकार के सात 7 जून को हुई वार्ता में सरकार ने पहलवानों के साथ जो वादा किया था, उन पर अमल करते हुए सरकार ने उस कड़ी में महिला कुश्ती खिलाड़ियों द्वारा महिला उत्पीड़न एवं यौन शोषण के संबंध में की गई शिकायतों के मामले में 6 महिला पलवानों द्वारा दर्ज FIR, की दिल्ली पुलिस जांच पूर्ण करके 15 जून को कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी गई है. इस केस में पहलवानों की कानूनी लड़ाई सड़क की जगह कोर्ट में जारी रहेगी, जब तक न्याय नहीं मिल जाता.'

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी के मिस्र दौरे से क्या हुआ हासिल, इस्लामिक देश पर मेहरबान क्यों है भारत?

सरकार के वादों पर है पहलवानों को भरोसा

पहलवानों ने कहा, 'कुश्ती संघ के सुधार के संबंध में नई कुश्ती संघ के चुनाव की प्रक्रिया वादे के अनुसार शुरू हो गई है. जिसका चुनाव 11 जुलाई को होना तय है. इसके संबंध में सरकार ने जो वादे किए हैं उस पर अमल होने का इंतजार रहेगा.'

 
कई महिला पहलवानों की शिकायतों और देरी पर बढ़ती नाराजगी के बाद पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी के आरोप दर्ज किए थे, जिसके बाद यह कदम उठाया गया.

 

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई

बृजभूषण शरण सिंह के पास अब कुश्ती संघ पर कोई अधिकार नहीं रह गए हैं. उन्होंने सभी आरोपों को खारिज किया है. अगर वह दोषी साबित होते हैं तो उन्हें कम से कम 3 साल की सजा हो सकती है. उन्होंने कहा है कि वह कोर्ट के फैसले का सम्मान करेंगे. 

ये भी पढ़ें- PM मोदी को मिला मिस्र का सर्वोच्च सम्मान, राष्ट्रपति अल-सिसी ने 'Order of The Nile' से नवाजा

पहलवानों को है न्याय की उम्मीद

पहलवानों का कहना है कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी. वह आगे की कानूनी लड़ाई कैसे लड़ेंगे, इस पर मंथन चल रहा है. मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि कई ओलंपिक और एशियाई खेलों के पदक विजेताओं सहित देश के शीर्ष पहलवानों की महीनों की शिकायतों के बाद जांच में 155 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई है. देश से लेकर वैश्विक स्पोर्ट्स संगठनों तक, इस प्रकरण को लेकर हंगामा बरपा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Wrestlers protest wrestlers announce end to Me Too protest against WFI chief Brij Bhushan will fight in court
Short Title
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ #Metoo आंदोलन खत्म, कोर्ट में जारी रहेगी कानूनी लड़ाई,
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान कर रहे थे विरोध प्रदर्शन (तस्वीर-PTI)
Caption

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान कर रहे थे विरोध प्रदर्शन (तस्वीर-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ #Metoo आंदोलन खत्म, कोर्ट में जारी रहेगी कानूनी लड़ाई, पहलवानों ने किया ऐलान