डीएनए हिंदी: Lucknow Crime News- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बदमाशों को सबक सिखाने की बात कर रहे हैं, लेकिन बदमाशों के हौसले फिर भी कम नहीं हो रहे हैं. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ही बाइक सवार दो बदमाशों ने सरेआम तमंचा दिखाकर एक युवती के गले से चेन लूट ली. हालांकि युवती भी हिम्मत वाली निकली और शेरनी की तरह बदमाशों से भिड़ गई. उसने बदमाश के हाथ से चेन गिरा भी दी, लेकिन बदमाश ने तमंचा निकालकर तान दिया और चेन उठाकर फरार हो गया. इसके बाद भी युवती बिना डरे उनकी बाइक के पीछे शोर मचाती हुई दौड़ी, लेकिन वे फरार होने में सफल रहे. युवती की हिम्मत का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें लोग योगीराज की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं और युवती की हिम्मत को सलाम कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
कृष्णानगर इलाके की है घटना
चेन स्नेचिंग की यह घटना लखनऊ के कृष्णानगर इलाके के मानसनगर निवासी मनोज पंजाबी की पत्नी प्रीति के साथ बुधवार को उनके घर के बाहर हुई है. प्रीति के घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना का पूरा वीडियो कैद हो गया, जो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 29 सेकंड के वीडियो में साफ दिख रहा है कि प्रीति ने किस तरह हिम्मत के साथ बदमाशों का मुकाबला किया.
#WATCH उत्तर प्रदेश: लखनऊ में 2 बदमाशों ने असलाह दिखाकर महिला से दिनदहाड़े चेन छीनी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2023
(वीडियो सीसीटीवी का है) pic.twitter.com/nyutyupIFa
डेयरी से दही खरीदने गई थीं प्रीति
प्रीति ने कृष्णानगर थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह बुधवार दोपहर को स्कूटी से नजदीक की डेयरी से दही लेने गई थी. वापस लौटकर स्कूटी पर बैठे हुए मैं घर का गेट खोल रही थी, तभी हेलमेट पहनकर आए एक बदमाश ने पीछे से मेरे गले की चेन छीन ली. उसका दूसरा साथी रूमाल से मुंह लपेटकर सफेद अपाचे बाइक को स्टार्ट करके उस पर बैठा था. चेन तोड़ते ही मैंने लुटेरे का हाथ पकड़ लिया और उससे भिड़ गई. इस खींचातान में चेन बदमाश के हाथ से छूटकर नीचे गिर गई. बदमाश ने तमंचा निकालकर मुझे गोली मारने की धमकी दी तो मैं पीछे हट गई. बदमाश ने चेन उठाई और अपने साथी की बाइक पर बैठकर भाग निकला. मैंने दौड़ते हुए उनका पीछा किया और शोर मचाया. जब तक लोग घरों से बाहर आए, वे बदमाश भाग चुके थे.
पुलिस ने कर ली है बाइक की पहचान
प्रीति के बताए नंबर के आधार पर पुलिस ने बाइक की पहचान कर ली है. बाइक का नंबर कानपुर का निकला है. पुलिस ने कहा है कि जल्द ही बदमाश दबोच लिए जाएंगे. लखनऊ पुलिस के DCP साउथ शशांक सिंह ने कहा, 19 अप्रैल की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि 2 अज्ञात बाइक सवार व्यक्तियों ने एक महिला की चेन छीन ली है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. जल्द से जल्द घटना को खोल दिया जाएगा.
19 अप्रैल की दोपहर पुलिस को सूचना मिली की 2 अज्ञात बाइक सवार व्यक्तियों द्वारा एक महिला का चेन छीना गया है। पुलिस ने मौके का मुआयना किया। विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज़ कर लिया गया है। पुलिस जल्द से जल्द घटना का अनावरण कर लेगी: शशांक सिंह, DCP साउथ, लखनऊ pic.twitter.com/fGfsg4nbuC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लखनऊ में लुटेरों से भिड़ी युवती, गले से सोने की चेन छीनते ही शेरनी की तरह झपटी, देखें VIDEO