डीएनए हिंदी: Lucknow Crime News- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बदमाशों को सबक सिखाने की बात कर रहे हैं, लेकिन बदमाशों के हौसले फिर भी कम नहीं हो रहे हैं. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ही बाइक सवार दो बदमाशों ने सरेआम तमंचा दिखाकर एक युवती के गले से चेन लूट ली. हालांकि युवती भी हिम्मत वाली निकली और शेरनी की तरह बदमाशों से भिड़ गई. उसने बदमाश के हाथ से चेन गिरा भी दी, लेकिन बदमाश ने तमंचा निकालकर तान दिया और चेन उठाकर फरार हो गया. इसके बाद भी युवती बिना डरे उनकी बाइक के पीछे शोर मचाती हुई दौड़ी, लेकिन वे फरार होने में सफल रहे. युवती की हिम्मत का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें लोग योगीराज की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं और युवती की हिम्मत को सलाम कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

कृष्णानगर इलाके की है घटना

चेन स्नेचिंग की यह घटना लखनऊ के कृष्णानगर इलाके के मानसनगर निवासी मनोज पंजाबी की पत्नी प्रीति के साथ बुधवार को उनके घर के बाहर हुई है. प्रीति के घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना का पूरा वीडियो कैद हो गया, जो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 29 सेकंड के वीडियो में साफ दिख रहा है कि प्रीति ने किस तरह हिम्मत के साथ बदमाशों का मुकाबला किया.

डेयरी से दही खरीदने गई थीं प्रीति

प्रीति ने कृष्णानगर थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह बुधवार दोपहर को स्कूटी से नजदीक की डेयरी से दही लेने गई थी. वापस लौटकर स्कूटी पर बैठे हुए मैं घर का गेट खोल रही थी, तभी हेलमेट पहनकर आए एक बदमाश ने पीछे से मेरे गले की चेन छीन ली. उसका दूसरा साथी रूमाल से मुंह लपेटकर सफेद अपाचे बाइक को स्टार्ट करके उस पर बैठा था. चेन तोड़ते ही मैंने लुटेरे का हाथ पकड़ लिया और उससे भिड़ गई. इस खींचातान में चेन बदमाश के हाथ से छूटकर नीचे गिर गई. बदमाश ने तमंचा निकालकर मुझे गोली मारने की धमकी दी तो मैं पीछे हट गई. बदमाश ने चेन उठाई और अपने साथी की बाइक पर बैठकर भाग निकला. मैंने दौड़ते हुए उनका पीछा किया और शोर मचाया. जब तक लोग घरों से बाहर आए, वे बदमाश भाग चुके थे.

पुलिस ने कर ली है बाइक की पहचान

प्रीति के बताए नंबर के आधार पर पुलिस ने बाइक की पहचान कर ली है. बाइक का नंबर कानपुर का निकला है. पुलिस ने कहा है कि जल्द ही बदमाश दबोच लिए जाएंगे. लखनऊ पुलिस के DCP साउथ शशांक सिंह ने कहा, 19 अप्रैल की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि 2 अज्ञात बाइक सवार व्यक्तियों ने एक महिला की चेन छीन ली है. पुलिस ने  विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. जल्द से जल्द घटना को खोल दिया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
women fight with chain snatcher in lucknow uttar pradesh watch viral video
Short Title
लखनऊ में लुटेरों से भिड़ी युवती, गले से सोने की चेन छीनते ही शेरनी की तरह झपटी,
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lucknow Chain Snatching
Caption

Lucknow Chain Snatching

Date updated
Date published
Home Title

लखनऊ में लुटेरों से भिड़ी युवती, गले से सोने की चेन छीनते ही शेरनी की तरह झपटी, देखें VIDEO