डीएनए हिंदी : गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. यह घटना एक मानसिक रूप से बीमार गर्भवती महिला की डिलीवरी से जुड़ी हुई है. महिला अहमदाबाद में वीमेन प्रोटेक्शन डेवलपमेंट होम में रह रही थी.
वॉशरूप में जन्म दिया बच्चे को, कमोड में फंसा नवजात
दिमाग़ी रूप से अस्वस्थ इस महिला ने बच्चे को वॉशरूम में जन्म दे दिया. जन्म के बाद नवजात कमोड में फंस गया. बच्चे को बचाने के लिए फायर ब्रिगेड के जवान लगातार लगे हुए थे. मामले की जानकारी मिलते ही प्रोटेक्शन होम ने फायर ब्रिगेड को ख़बर कर दिया था. उन्होंने तुरंत मौक़े पर पहुंच कर नवजात की जान बचा ली.
प्राप्त जानकारियों के अनुसार प्राथमिक जांच के बाद जच्चा और बच्चा, दोनों स्वस्थ पाए गए.
अहमदाबाद में सामने आई रोंगटे खड़े कर देनी वाली घटना। फायर के जवानों ने किया सराहनीय काम।
— Dixit Soni (@DixitGujarat) April 15, 2022
मानसिक रूप बीमार गर्भवती महिला की वोशरूम में हुई डिलेवरी।
डिलेवरी के बाद नवजात फसा कमोड में।
अहमदाबाद फायर की कोशिश से नवजात को बचाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद नवजात और माँ दोनो सुरक्षित। pic.twitter.com/53K2pYbjun
Delhi Metro: 17 अप्रैल को इस समय बंद रहेंगी सेवाएं, DMRC ने दी जानकारी
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments